चौबेपुर पुलिस गश्त की खुली पोल, नशीला पदार्थ सुंघाकर वारदात को दिया अंजाम


युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। सर्द रात आते ही चोरो की टोली सक्रिय हो गयी है, चोरी की टोलिया रेकी करने के साथ ही पुलिस गश्त को चुनौती देते हुए वारदात को अंजाम दे रही है, कानपुर शहर के चौबेपुर थाना क्षेत्र मे बकरा कारोबारी के घर सात लाख की चोरी की घटना सामने आयी है, चौबेपुर थाना क्षेत्र में पुलिस की गश्त को घता बताते हुए चोरो ने बकरा कारोबारी के घर को निशाना बनाया, चोरो ने कारोबारी के परिवार वालो पर नशीला स्प्रे डाला और फिर बेहद की आराम से घर की नकदी और जेवरात सहित अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया, घटना की जानकारी परिजनों को सुबह हुयी, जिसके बाद हड़कम्प मच गया, सूचना के बाद भी पुलिस के घंटो नही पहुंचने की भी जानकारी हुयी है,