दबंगों ने ढहा दिया गरीब को मिला प्रधानमंत्री आवास


गरीब की विधवा बेटी ने दबंगों पर लगाया जेवर व पचास हजार रुपये लूटने का आरोप


युवा गौरव। संवाददाता


हरपालपुर हरदोई। प्रदेश के मुखिया पुलिस को भले ही मानवता का पाठ पढ़ा रहे हो लेकिन स्थानीय पुलिस का क्रूर चेहरा फिर सामने आया। एक गरीब को मिला प्रधानमंत्री आवास पुलिस ने खड़े होकर गिरवा दिया और पुलिस के सामने ही आधा घंटे तक दबंग तांडव करते हुए विधवा पुत्री के रखे जेवर और 50000 नगद लूट ले गए। इस घटना से पूरे गांव में पुलिस के खिलाफ लोगों का आक्रोश है। हरपालपुर थाना क्षेत्र विकासखंड सांडी में आने वाले बांधपुरवा गांव निवासी मकरंद पुत्र मंगली को गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने की पात्रता सूची में आने के बाद प्रधानमंत्री आवास का पैसा आवंटित किया गया था। आवास का आधा पैसा मिलने के बाद उसने आवास का निर्माण कराना शुरू कर दिया। एक कमरे की करीब 9 फीट तक चारों तरफ दीवाल बना दी थी। पहले गांव के दबंग आवास बनाने में अरोड़ा लगा रहे थे लेकिन शिकायत के बाद पुलिस ने लाभार्थी को आवास बनाने की अनुमति दे दी। इसके बाद अचानक पुलिस का चेहरा बदल गया। बुधवार की दोपहर स्थानीय पुलिस लाभार्थी मकरंद के पास गई। इसी बीच गांव के दबंग प्रसिद्ध स्कूल के टीचर रामनरेश, शंभू रतन, प्रशांत, नीरज, रामकिशोर और उनके घर की महिलाओं समेत दर्जनों लोगों ने पुलिस के सामने पूरा प्रधानमंत्री आवास गिरा दिया इसके साथ साथ पीड़ित की विधवा पुत्री अमरावती आवास में सहयोग करने के लिए ₹50000 लाई थी आवास तोड़ने के साथ-साथ दबंगों ने आधा घंटे तक तांडव करते हुए सारे रुपए चैन और झाले लूट लिए। लेकिन पुलिस यह सब खड़े होकर तमाशा देखती रही। इस घटना से पूरे गांव में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश है। बताते चलें माह पूर्व कस्बे में विकास मिश्रा की हत्या को लेकर पूरे जनपद में हरपालपुर पुलिस की जमकर आलोचना हुई थी लेकिन इसके बाद भी स्थानीय पुलिस सुधरने का नाम नहीं ले रही है। पुलिस महानिदेशक बराबर पुलिस को मानवता का पाठ पढ़ा रहे हैं लेकिन मोटी कमाई के चक्कर में पुलिस अपने आला हाकिमों के आदेशों को भी नजरअंदाज कर रही है।