इटावा नौकरी करने गये युवक की एक्सीडेंट में मौत


युवा गौरव। आनन्द पाण्डेय 


इकदिल इटावा। इटावा थाना इकदिल क्षेत्र के ग्राम बीलमपुर में रामशरन पुत्र भगवत दयाल की एक्सीडेंट में मौत हो गयी रामशरन अहमदाबाद में कलर पेन्डिंग का काम करता था शुबह रोज की भाँति अपने काम पर जा रहा था उसी बक्त तेज रफ्तार से आ रहा दूध का टैंकर ने टक्कर मार दी जिससे गम्भीर हालत में नजदीकी होस्पिटल में भर्ती कराया जहां रात में दम तोड़ दिया आज शुबह अहमदाबाद से इटावा इकदिल बीलमपुर में जैसे ही डेटबॉडी घर पहुँची तो कोहराम मच गया रामशरन दस साल से अहमदाबाद में कलर पेन्टिंग का काम करता था घर मे आर्थिक संकट होने के कारण परिवार चलाने के लिए सबसे बड़ा बेटा था जो आज घर का खर्च चलाने वाला साया ही चला गया।