झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत, परिजनो ने लगाया लापरवाही का आरोप


युवा गौरव। पदम कान्त शुक्ला


शिवराजपुर। झोलाछाप डाक्टर से इलाज कराने पर एक युवक को अपनी जान से हाथ धोना पडा। तबियत खराब होने पर डाँक्टर के पास इलाज के लिये गये युवक का गलत इलाज करने पर हुई मौत परिजनो ने डाँक्टर को झोलाछाप बताकर गलत इलाज करने का आरोप लगाया। शिवराजपुर के वार्ड नम्बर पाँच निवासी प्रीती पत्नी सुशील ने पुलिस को दिये गये प्रार्थना पत्र मे बताया कि उनका देवर धर्मेंन्द्र पुत्र राजाराम मामूली सी तबियत खराब होने पर उल्टी की दवा लेने बजार रोड पर पाल डाँक्टर के क्लीनिक पर गया था। पाल डाक्टर के दवा देने पर अचानक धर्मेंद्र की तबीयत बिगड गयी तो डाक्टर पाल ने अपने निजी वाहन से उसे कल्यानपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती कराया और घर वालो को धर्मेंद्र की तबियत खराब होने की जानकारी दी और कहा कि घर से कुछ लोग यहाँ पर आ जाओ धर्मेंद्र बुला रहे हैं। जब परिजन अस्पताल पहुचे तो धर्मेंद्र की अचानक मौत हो जाने की जानकारी हुयी परिजनो ने पाल डाक्टर से घटना के विषय मे जानकारी करनी चाही तो वे पहले ही वहां से जा चुके थे।