करवाचौथ के अवसर पर सुहागिन माताओ को साड़ी वितरण किया


युवा गौरव। संवाददाता


बिल्हौर। बिल्हौर विधानसभा के अरौल में स्थित अपने आवास पर सपा नेत्री श्री मती रचना सिंह ने करवाचौथ के शुभअवसर पर सुहागिन माताओं बहनों को साडी वितरण कर उनको करवाचौथ की बधाई एवं शुभकामनाएं दी श्री मती रचना सिंह ने कहा कि सुहागिन महिलाये इस व्रत से माँ पार्वती से अखंड सौभाग्यवती होने का वरदान प्राप्त करने के लिए सुहागिन महिलाऐं करवा चौथ का व्रत रखतीं हैं और पूजा-अर्चना करतीं हैं। सुहागिन स्त्रियां करवा चौथ का व्रत अपने पति की लम्बी आयु और मंगल कामना के लिए रखती हैं। करवा चौथ का यह पर्व कार्तिक मास की कृष्ण पक्ष की चतुर्थी पर आता है। यह दिन सुहागिन औरतों के लिए होता है। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लम्बी आयु के लिए व्रत रखती हैं और उनके सुख-समृद्धि के लिए कामना करती हैं। करवा चौथ के दिन महिलाएं उपवास रखतीं हैं और रात्रि के समय चंद्र दर्शन के बाद पूजा करके अपनी पति के हाथ से जल ग्रहण कर उपवास को पूरा करतीं हैं। सभी माताओं बहनों को करवा चौथ की बधाई एवं शुभकामनाएं। इस अवसर पर ललिता, सोनी, नन्दावती, सुधा, पूजा, तारावती पंकज यादव, विक्की पटेल, दिलीप कटियार, धर्मवीर यादव, हितेंद्र यादव, रवि आदि लोग उपस्थित रहे।