लेखपालों को लैपटाप से इंटरनेट इस्तेमाल के मिलेंगे 251 रुपए प्रति माह


 


युवा गौरव। राज प्रताप सिंह


नेटवर्क की समस्या न हो इसके लिए मर्जी से डेटाकार्ड खरीदने की छूट मिली


लखनऊ ब्यूरो। प्रदेश में लेखपालों को लैपटॉप दिए जाने के बाद इंटरनेट के लिए भी खर्च आवंटित कर दिया गया है। इसमें यह भी ध्यान रखा गया है कि लेखपाल को अपने क्षेत्र के लिहाज से नेटवर्क की दिक्कत न आए। ऐसे में शासन ने उनको छूट दे दी है कि अपने स्तर से उस कंपनी का डेटाकार्ड खरीदें जिसका नेटवर्क उनके क्षेत्र में अच्छा हो। प्रत्येक माह डेटा कार्ड के लिए 251 रुपए प्रतिपूर्ति दी जाएगी। आयुक्त राजस्व परिषद एवं सचिव कम्प्यूटर सेल की ओर से सभी कमिश्नरों को चिट्ठी भेजी गई है। इसके अनुसार इंटरनेट की गति और सिम का नेटवर्क सम्पर्क ध्यान में रखते हुए लेखपाल डेटाकार्ड खरीदें। जिला स्तर पर डेटा कार्ड के लिए धन आवंटित कर दिया गया है। इस वर्ष जुलाई माह से वित्तीय वर्ष खत्म होने तक के लिए लेखपालों की संख्या के आधार पर डेटाकार्ड का खर्च जिलों को आवंटित कर दिया गया है। 19 जून को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ई-डिस्ट्रिक के तहत लेखपालों को लैपटॉप देने की शुरुआत की थी। लोकभवन में वितरण की शुरुआत होने के बाद प्रदेश भर के लेखपालों को लैपटॉप बांटे गए।


 


लखनऊ के लिए पांच लाख रुपए मिले


लखनऊ के एडीएम प्रशासन श्रीप्रकाश गुप्ता ने बताया कि सरकार की ओर से राजधानी को पांच लाख 10 हजार रुपए दिए गए हैं। राजधानी में जिन लेखपालों को लैपटॉप दिए गए हैं उनकी संख्या 226 है।