मूर्ति विसर्जन के दौरान एक बच्चे की नदी में डूबने से मौत


 


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ। सरोजनीनगर के माती गांव के लोगों ने शनिवार को दुर्गा जागरण का आयोजन किया हुआ था और रविवार को गांव के लोग मूर्ति विसर्जन करने के लिए निगोहा के भवरेश्वर मंदिर के समीप से गुजरने वाली साईं नदी आए हुए थे साथ में गांव के रहने वाले धर्मेंद्र शर्मा का 18 वर्सिय बेटा रितिक शर्मा भी आया हुआ था विसर्जन के दौरान दो लोग नदी में डूबने लगे जिससे वहां पर मौजूद लोगों ने दोनों को डूबता देख चीख-पुकार करने लगे चीख-पुकार सुनकर गोताखोरों ने वहां कर डूबते हुए लोगों को बचाने की पूरी कोशिश की लेकिन गोताखोरों ने तो एक को बचा लिया लेकिन एक बच्चे रितिक शर्मा को काफी मशक्कत के बाद लगभग एक घंटे बाद ढूंढने में कामयाब हो सके लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गई थी जिसके कारण मूर्ति विसर्जन में अफरा-तफरी मच गई बच्चे की मौत के बाद वहां पर मौजूद लोगों की सारी खुशियां गम में तब्दील हो गई माती गांव निवासी धर्मेंद्र शर्मा ने बताया शनिवार को गांव में दुर्गा जागरण था रविवार की सुबह मूर्ति विसर्जन के लिए हमारे गांव से लोग निगोहा के प्राचीन भवरेश्वर मंदिर जा रहे ग्रामीणो के साथ उनका इकलौता बेटा रितिक शर्मा 18 भी गया था। नदी में मूर्ति विसर्जन के दौरान बेटा रितिक डुबने लगा तो साथ आये लोगो की शोर गुल सूनकर मौके पर पहुंचे गोताखोरो ने घंटो की कङी मशक्कत के बाद रितिक को मरणासन्न हालत में बाहर निकला। जिससे मूर्ति विसर्जन में आए लोगों की सारी खुशियां गम में बदल गई सूचना पाकर पहुंचे घर वालों ने बेटा रितिक शर्मा को देखकर घर वालों का रो रो कर बुरा हाल है