युवा गौरव। मुकेश कुमार
लखनऊ। व्हाट्सएप पर दूसरों के नंबर की फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर अश्लील चैट कर उसे फेसबुक पर वायरल करना कुछ लोगों को भारी पड़ गया, दरअसल प्रयागराज के रहने वाले सामाजिक कार्यकर्ता एडवोकेट मदन सरोज की छवि खराब करने के लिए कुछ लोग उनके व्हाट्सएप नंबर का फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर उससे अश्लील चैट कर फेसबुक पर वायरल कर दिए, जब इस बात की जानकारी एडवोकेट मदन सरोज को हुई तो उन्होंने अपने स्तर से मामले की जानकारी किया तो पता चला कि भोपाल के रहने वाले रामू बौरासी, आजमगढ़ के दादा पासी उर्फ संतोष सहित कुछ अन्य फर्जी फेसबुक आईडी पर उनके मोबाइल नंबर का फर्जी व्हाट्सएप आईडी बनाकर अश्लील चैट वायरल किया गया है, जिसपर एडवोकेट मदन सरोज ने फेसबुक पोस्ट करने वालों से फर्जी चैट डिलीट करने के लिए कहा तो आरोपियों ने पीड़ित को धमकी देना शुरू कर दिया और पोस्ट डिलीट करने के बदले में रुपयों की मांग करने लगे, जिस पर पीड़ित एडवोकेट मदन सरोज ने तुरंत पुलिस में रामू बौरासी निवासी भॊपाल दादा पासी उर्फ संतोष निवासी आजमगढ़, राजेश भारती निवासी प्रयागराज और एक अज्ञात के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी।