प्रधानमंत्री आवास को गिराने के आरोप में ग्यारह लोगों पर मुकदमा दर्ज


विपक्षीगणों पर जेवर व नकदी लूटपाट का आरोप 


युवा गौरव। संवाददाता 


हरपालपुर हरदोई। थाना क्षेत्र के एक गांव में दबंगों द्वारा एक गरीब का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास गिराए जाने के मामले में गुरुवार को आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने क्षेत्रीय विधायक से लेकर पुलिस अधीक्षक से शिकायत की। क्षेत्राधिकारी के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने दो परिषदीय शिक्षक और दो अनुदेशक सहित 11 लोगों पर बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। हरपालपुर थाना क्षेत्र के बांधपुरवा मजरा निकारी गांव निवासी मकरंद पुत्र मंगली को विकासखंड की तरफ से प्रधानमंत्री आवास की पहली किस्त मिली थी। रुपए मिलने के बाद उसने अपनी पैतृक जमीन पर आवास का निर्माणकार्य शुरू करवा दिया। उसी जमीन पर गांव निवासी रामनरेश, रामकिशोर, शम्भूरतन आदि ने अपना बैनामा होने का दावा करते हुए आवास बनाने से मना किया। इस मामले की शिकायत थाने पर की गई। बुधवार को स्थानीय पुलिस ने गांव पहुंचकर इस मामले में शांतिभंग की कार्यवाई की। लेकिन पुलिस की मौजूदगी में मकरंद का निर्माणाधीन प्रधानमंत्री आवास दबंगो द्वारा गिरा दिया गया। पीड़ित का आरोप है दबंगों ने विधवा पुत्री अमरावती से नकदी व झाले तथा जंजीर भी लूट ली। पीड़ित ने मामले की शिकायत स्थानीय थाने पर की लेकिन कोई सुनवाई न होने के बाद आक्रोशित आधा सैकड़ा से अधिक ग्रामीणों ने गुरुवार को पुलिस अधीक्षक से आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कराए जाने की गुहार लगाई। जिस पर क्षेत्राधिकारी राकेश वशिष्ठ ने सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। सीओ के निर्देश पर पीड़ित मकरंद की तहरीर पर पुलिस ने दो शिक्षकों रामनरेश व रामकिशोर तथा दो अनुदेशक प्रशांत व श्रीशचंद्र के अलावा शम्भूरत्न, राजेन्द्र पुत्रगण अयोध्या प्रसाद इंद्रेश कुमार पुत्र रामकिशोर, मनीष कुमार पुत्र राजेन्द्र, रामनिवेदन पुत्र शंभू रतन, हरिवंश, रामवीर पुत्रगण अर्जुन सहित 11 लोगों पर बलवा सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है प्रभारी निरीक्षक भगवान चंद्र ने बताया कि पीडित की तहरीर पर सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस की मौजूदगी में मकान गिरवाने की बात को निराधार बताया।