साउथ जोन डीजीक्यूए कबड्डी नेशनल विजेता बना


युवा गौरव। खेल संवाददाता


कानपुर। ग्रीनपार्क स्टेडियम में चल रही डीजीक्यूए (डायरेक्टर जनरल ऑफ क्वालिटी एश्योरेंस) नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप साउथ जोन ने जीती। फाइनल मुकाबले में साउथ जोन ने गत चैम्पियन सेंट्रल जोन की टीम को 64-35 अंक से पराजित किया। रक्षा उत्पादों की गुणवत्ता पर नजर रखने वाली डीजीक्यूए की नेशनल कबड्डी चैम्पियनशिप ग्रीनपार्क में चल रही थी। इसमें चारों जोन की टीम ईस्ट जोन, वेस्ट जोन, सेंट्रल जोन और साउथ जोन ने प्रतिभाग किया। फाइनल मैच में साउथ जोन ने पिछली बार की चैम्पियन टीम सेंट्रल जोन को बेहतरीन खेल के दम पर 64-35 अंक से पराजित किया। साउथ जोन से शानदार प्रदर्शन राइडर अजय कुमार ने किया। उन्होंने साउथ जोन की जीत में 25 अंक किए थे। विजेता व उपविजेता टीम को डीजीक्यूए के मेजर जनरल जेएस लोटे व कर्नल अमित टंडन ने पुरस्कृत किया। तीसरे स्थान पर वेस्ट जोन की टीम रही। इस मौके पर बिग्रेडियर मनीष सरन, कर्नल विवेक बिष्ट, राजेश श्रीवास्तव, एके सिंह कुशवाहा, एसके सिंह, अनुभव मिश्रा, रविन्द्र यादव, कानपुर कबड्डी एसोसिएशन के सचिव वीर सिंह गहलोत, कोच ग्रीनपार्क पूनम यादव समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।