सीएमओ ने पीएचसी का किया औचक निरीक्षण


युवा गौरव। संवाददाता


पाली, हरदोई। बुधवार को पाली पीएचसी पर उस समय भगदड़ देंखने को मिली जिस समय हरदोई से सीएमओ डॉ0 एस.के.रावत अपनी टीम के साथ औचक निरीक्षण को पीएचसी पहुच गए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। और परिसर में मिली खामियों को जल्द दुरुत्त करने के कर्मचारियीं को निर्देश दिए। बुधवार को मुख्य जिला चिकित्साधिकारी एस.के.रावत ने पाली पीएचसी का निरक्षण कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसमे स्टाफ रजिस्टर का अवलोकन कर निरीक्षण की शुरुआत की। उन्होंने स्टाफ नर्स रूम में रजिस्टर आदि को देखा। उसके बाद सीएमओ लेबर रूम पहुचे। जहां उन्होंने तीमारदारों से जच्चा- बच्चा का हाल लेते हुए खान पान की व्यवस्था की हकीकत जानी। निरीक्षण के दौरान चिकित्सा प्रभारी आनद शुक्ला नदारद मिले। जानकारी करने पर पता चला कि वह छुट्टी पर है। वहीं लेबर रूम में बने शौचालय आदि में गंदगी देख सीएमओ भड़क गए। उन्होंने जल्द व्यवस्था को दुरुस्त करने के कर्मचारियों को निर्देश दिए। स्टोर रूम में दवाइयों के स्टॉक की जानकारी ली और रखरखाव की व्यवस्था देखी। वहीं आयुष्मान कार्ड बनवाने आये लोगों से कार्ड में आने वाली समस्याओं के बारे में विस्तृत जानकारी लेकर समस्या का समाधन किया। साथ ही कर्मचारियों को कार्ड बनाने में तेजी लाने के निर्देश दिए। दो माह से बंद स्टोर रूम में बंद पड़ी लाखों की दवाई के बारे में पूछने पर बताया कि जल्द ही जांच के लिए टीम का गठन किया जाएगा। और जो दवाइयों का स्टॉक स्टोर रूम में बंद है उसे ताला तोड़कर बाहर निकाला जाएगा। वहीं पीएचसी पर मौजूद लोगों की महिला डॉक्टर की मांग पर सीएमओ ने बताया कि पीएचसी पर महिला डॉक्टर की तैनाती का कोई प्रावधान नही है। अगर नए प्रावधान में ऐसा कोई निर्देश मिलता है तो जल्द ही महिला डॉक्टर की तैनाती की जाएगी। इस मौके पर सुजीत रॉय, डॉ0 एस.के.अग्रवाल सहित समस्त स्टाप मौजूद रहा।