थैले में छोड़ भागा नवजात शिशु, चीटियों ने काटा


 


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ। राजधानी की एक मजार पर कोई अपने कलेजे का टुकड़ा (नवजात शिशु) को थैले में छोड़ भागा। शिशु के रोने की आवाज जब लोगों के कान में पड़ी तो वह मजार के पास पहुंचे। वहां उन्होंने थैले में कपड़े पहने शिशु को रोते देखा। उसके शरीर से चीटियां चिपकी थीं। बाद में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद शिशु को बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) के निर्देश पर बालगृह भेजा गया। मजार पर मिला शिशु चाइल्ड लाइन के कृष्णा प्रताप शर्मा ने बताया कि पक्का पुल के पास शाहदोशी शाह मजार है। यहां पर रविवार सुबह स्थानीय लोगों को कपड़े के थैले में करीब पांच दिन का एक नवजात शिशु (लड़का) मिला। हसनगंज पुलिस के जरिए चाइल्ड लाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर सूचना आई। इस पर चाइल्ड लाइन से वरिष्ठ सदस्य अनीता त्रिपाठी और आशीष कुमार मौके पर पहुंचे। अस्पताल में कराया इलाज उन्होंने शिशु की सुपुर्दगी ली और उसे सीडब्ल्यूसी के निर्देश पर हजरतगंज के वीरांगना झलकारी बाई महिला अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने शिशु को थोड़ी देर रखकर प्राथमिक इलाज किया। शिशु के चीटियां लिपटने से पूरे शरीर में लाल चकत्ते पड़ गए थे। उसके बाद शिशु को प्राग नारायण रोड स्थित राजकीय बाल गृह शिशु में आश्रय दिलाया गया। पुलिस और चाइल्ड लाइन के मुताबिक शिशु को बुधवार तड़के ही कोई छोड़कर चल गया है। हसनगंज पुलिस ने छानबीन की, लेकिन शिशु के परिवारीजनों का पता नहीं चल सका है।