पहले दिन हुए मुकाबले में कानपुर क्रिकेटर्स और पीएसी ने जीते मैच
युवा गौरव संवाददाता
कानपुर। कानपुर क्रिकेटर्स की तृतीय स्व.दिनेश मिश्रा क्रिकेट टूर्नामेंट में दो मैच हुए। पहले मैच में कानपुर क्रिकेट ने राइडर क्लब को 135 रन से मात दी। दूसरे मैच में पीएसी ने कानपुर साउथ को 7 विकेट से पराजित किया। मुख्य अतिथि अकबरपुर लोकसभा कांग्रेस कमेटी के सदस्य राजीव द्विवेदी व जिलाध्यक्ष कानपुर देहात कांग्रेस कमेटी की उषारानी ने खिलाड़ियों से हाथ मिलाकर प्रतियोगिता प्रारंभ की। पहले मैच में पालिका स्टेडियम पर कानपुर क्रिकेटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए। इसमें विनायक शुक्ला ने 75 व समन्वय दीक्षित ने 73 रन की पारी खेली, वहीं नितिन, हसन व सौरभ ने 1-1 विकेट चटकाया। जवाब में राइडर क्लब की पूरी टीम 14.5 ओवर में 79 रन पर सिमट गई। इसमें अंकुर ने 21 रन बनाए, वहीं गोपाल सिंह ने 3, जिम्मी व अभय प्रताप सिंह ने 2-2 विकेट अपने नाम किए। मैन ऑफ द मैच विनायक शुक्ला को चुना गया। दूसरे मैच में पालिका मैदान पर कानपुर साउथ ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 163 रन बनाए। इसमें रौनक सिंह ने 100 रन की पारी खेली, वहीं विनायक सिंह ने 2 को आउट किया। जवाब में पीएसी ने संदीप मित्तल के शतक 110 रन के दम पर 17 ओवर में 3 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। कानपुर साउथ से मो. बाशित ने 2 को आउट किया। मैन ऑफ द मैच संदीप मित्तल को दिया गया।