वसूली के दंबगों से परेशान फैक्ट्री मालिक कारोबार बंद करने को मजबूर


 


युवा गौरव। सोनू शर्मा


कानपुर। कानपुर के बर्रा थाना क्षेत्र में एक फैक्ट्री मालिक इलाके के दबंगो से परेशान है, जिसके चलते वह कारोबार को बंद करने की बात कह रहा है, मामला बर्रा थाना क्षेत्र के छेंदी सिंह का पुरवा का है, जहां पर कमल चावला चिप्स की फैक्ट्री संचालित करते है, उनकी फैक्ट्री के बाहर आये दिन इलाके के दंबगों का जमावड़ा लग रहता है, विरोध करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते है, हाल में ही जब गार्ड ने दंबगों को फैक्ट्री के बाहर जमावड़ा लगाये जाने से मना किया, तो उन लोगो ने गार्ड की जमकर पिटाई कर दी, जिसकी शिकायत भी पुलिस की गयी थी, शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया, लेकिन किसी तरह की कार्यवाही दंबगों के खिलाफ नही की, जिसके चलते उनके हौसलें और बुलंद है,