युवा गौरव। सोनू शर्मा
कानपुर। पुलिस सुस्त चोर मस्त ये कहावत लगातार कानपुर शहर की पुलिस पर सटीक बैठ रही है, रातों में गश्त करने वाली पुलिस की सुस्ती के चलते चोरो की टोली सक्रिय है, और वारदातों को अंजाम दे रही है, मामला गोविन्दनगर थाना क्षेत्र की फैक्ट्री एरिया चौकी के नौरेय्या खेड़ा का है, जहां पर पुलिस पिकेट से चन्द दूरी पर बियर शाप को चोरो ने निशाना बनाते हुए 52 बीयर की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया, चोरी की जानकारी सुबह आस पास के लोगो ने दुकानदार को दी, तो उसके होश उड़ गये, जिसके बाद थाना पुलिस को जानकारी दी गयी, बताया गया की बीयर शाप का लाइसेंस कौश्लया देवी के नाम पर है, सेल्समैन देर रात दुकानबंद करके घर गया था, इस दौरान चोरो ने बीयर शाप को निशाना बनाया है,