चर्चित अधिकारी सहित दो पीसीएस सेवा नौकरी से बर्खास्त


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ ब्यूरो। वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार शुक्ला और अशोक कुमार लाल को भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। दोनों पीसीएस अफसरों की बर्खास्तगी भ्रष्टाचार के आरोपों में की गई है। इनमें से एक अशोक कुमार शुक्ला फेसबुक पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर टिप्पणी करके चर्चा में आए थे। दोनों ही अफसरों की बर्खास्तगी योगी सरकार की भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टालरेंस नीति के तहत की गई है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक मुकुल सिंहल ने इन दोनों की बर्खास्तगी के आदेश जारी कर दिए हैं। अशोक कुमार शुक्ला पर एसडीएम शाहाबाद व अमेठी के रूप में सरकारी जमीन को मिलीभगत से निजी व्यक्ति के नाम करने का आरोप था जिसे अनुशासनिक जांच की कार्रवाई में सिद्ध पाया गया। अशोक ने जिला प्रशासन की बैठक के लिए देर तक बिठाए रखने पर फेसबुक पर लिखा था कि इससे तो आपके अफसर बीमार होंगे योगी जी। इनके अलावा दूसरे पीसीएस अधिकारी अशोक कुमार लाल को रिश्वत लेने का आरोप सिद्ध पाए जाने पर बर्खास्त किया गया है। गेल में प्रतिनियुक्ति पर तैनाती के दौरान इनको रिश्वत लेने पर पहले निलंबित किया गया था।