द मदर्स लैप वेलफेयर फाउण्डेशन ने किया मेरी पहचान-2 कार्यक्रम का आयोजन


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ। द मदर्स लैप वेलफेयर फाउण्डेशन द्वारा मेरी पहचान-2 कार्यक्रम का आयोजन 21 नवम्बर को किया गया। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि संयुक्ता भाटिया(महापौर, लखनऊ), पवन सिंह चौहान(एस0 आर0 ग्रुप, चेयरमैन), नवीन शर्मा(बालीवुड एक्टर) रहे। इस कार्यक्रम को द मदर्स लैप वेलफेयर फाउण्डेशन की अध्यक्ष मानसी प्रीत जस्सी के द्वारा आयोजित किया गया। जिस पर मानसी ने बताया कि पिछले 6 वर्षो से बस्तियो मे रह रहे बच्चो के अन्दर परिवर्तन लाने का कार्य किया जा रहा है। संस्था का उद्देश्य यह है कि जो आर्थिक तंगी के कारण स्कूल नही जा पा रहे है उनको स्कूल तक पहुचाया जाए उनके अन्दर अच्छे आचरण विकसित किए जाए। ऐसे परिवार के बच्चे जो शिक्षा प्राप्त करने के लिए किताबे नही खरीद पा रहे है उन्हे भी किताबे उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है पिछले साल आयोजित प्रोग्राम मे भी गरीब बच्चो को स्टेशनरी व साइकिल बांटी गई थी। ऐसे बच्चो को मंच देने का काम किया जाता है। गरीब बच्चो को मंच पर लाकर उनसे रैम्प वाॅक भी कराया गया जिससे बच्चो के अन्दर की छुपी प्रतिभा को बाहर लाया जा सके। द मदर्स लैप वेलफेयर फाउण्डेशन के द्वारा मेरी पहचान-2 कार्यक्रम मे 11 महिलाओ को साइकिले बांटी गई। यह साइकिल ऐसी महिलाओ को दिया गया है जो घरेलू काम करने लोगो के घरो मे जाती है जिससे उनको आने जाने मे आसानी हो सके। इसके साथ ही गरीब 71 बच्चो को नये कपड़े भी दिए गए। हालांकि यह सभी कपड़े बिजनेसमैन विवेक अग्रवाल के द्वारा दिए गए। नए कपड़े व साइकिले पाकर बच्चो व महिलाओ के चेहरे पर काफी खुशी दिखाई दी। इस कार्यक्रम के दौरान ऐसे लोगो को भी सम्मानित किया गया जिन्होने अपने-अपने क्षेत्रो मे नाम रोशन किया है। कार्यक्रम मे जया सिंह चौहान, राहुल गुप्ता, विवेक अग्रवाल, ओमदीप कविता मोतियानी, डिम्पल दत्ता, मोहित सिंह चौहान, मनोज कुमार, सौमित्र त्रिपाठी प्रमुख रूप से मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एंकरिंग के रूप मे आल इण्डिया रेडियो संचालिका बिन्दु जैन ने किया।