युवा गौरव। सोनू शर्मा
कानपुर। प्यार से गहरा कुछ नहीं होता है लेकिन जब वहीं प्यार बेवफा हो तो प्यार करने वाले का गुस्सा सभी हदें पार कर देता है। जाजमऊ से टेनरी कर्मी की गुमशुदगी का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने दो आरोपियो को गिरफ्तार किया है, दो प्रेमिकाओं के सामने टेनरी कर्मी की हकीकत सामने आई तो उन्हें बेवफाई बर्दाश्त नहीं हो सकी और उनके घर वालों ने उसे मौत के घाट उतार दिया, पुलिस ने एक प्रेमिका के चाचा और दूसरी प्रेमिका के भी चाचा को गिरफ्तार किया है, मामले का खुलासा करते हुए एसपी पूर्वी ने बताया की, जाजमऊ का रहने वाला सरताज दो नवंबर को अचानक लापता हो गया था, । पुलिस ने उसकी मां सूफिया की तहरीर पर गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरू की थी। इस दौरान उसके मोबाइल के आखिरी लोकेशन और कॉल के आधार पर पुलिस उसकी प्रेमिका तक पहुंची। इसके बाद पुलिस ने सरताज की मां की तहरीर पर उसकी प्रेमिका व परिजनों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया, और फिर मामलें में तेजी दिखायी, बताय गया की टेनरी कर्मी का दो युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस जांच के दौरान एक के बाद एक दोनों प्रेमिका तक पहुंच गई। एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि टेनरी कर्मी की दो प्रेमिका थीं। पहली प्रेमिका को दूसरी की जानकारी होने पर उसने उसके परिजनों को जानकारी दे दी। दो नवंबर को सरताज प्रेमिका से मिलने पहुंचा था। यहां पर उसकी पहली प्रेमिका के चाचा और दूसरी प्रेमिका के चाचा ने मिलकर उसकी हत्या कर दी। और शव को गंगा नदी में बहा दिया था, आरोपी आशीष पाण्डेय और बब्लू तिवारी को हत्या के मामलें में गिरफ्तार कर लिया गया है,