होमगार्ड वेतन घोटाले में दो और निलंबित


युवा गौरव। संवाददाता


लखनऊ ब्यूरो। होमगार्ड बेतन घोटाले में प्रदेश सरकार ने दो और लोगों को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इनमें मेरठ के डिविनल कमांडेंट डीडी मौर्या और अलीगढ़ के आरएन चौरसिया शामिल हैं। इससे पूर्व गुरुवार को भी प्रदेश सरकार ने लखनऊ के जिला कमांडेंट कृपा शंकर पाण्डेय को गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। पाण्डेय पर लखनऊ के गुडम्बा और विभूतिखंड थानों में होमगार्ड सिपाहियों की तैनाती का फर्जी मस्टर रोल तैयार करके 4 लाख 99 हजार रुपये का गबन करने का आरोप है। उन्हें भी निलंबित कर दिया गया है। इस मामले में अभी जांच जारी है। कुछ और खुलासे हो सकते हैं।


 


 


एरियर भुगतान में पकड़ी जाएगी गड़बड़ी


 


प्रदेश में होमगार्डों की संख्या 90 हजार के आसपास है, जिसमें से लगभग 85 हजार को ड्यूटी मिलती रही है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश के अनुसार होमगार्डों को पहली दिसंबर 2016 से 30 सितंबर 2019 तक का एरियर दिया जाना है। सुप्रीम कोर्ट ने होमगार्डों को पुलिस कर्मियों के न्यूनतम वेतन के बराबर भुगतान का आदेश दिया था। इस तरह उनका होमगार्डों का दैनिक वेतन 672 रुपए कर दिया गया था। इससे पहले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्डों का दैनिक वेतन 375 रुपए से बढ़ाकर 500 रुपए कर दिया था। अब अवशेष वेतन का भुगतान किया जाना है। कुछ समय का एरियर 297 रुपए प्रतिदिन तो कुछ समय का एरियर 172 रुपए प्रतिदिन के हिसाब से बनेगा। एरियर भुगतान के समय ऐसे होमगार्डों का मामला फिर फंसेगा, जिनका वेतन फर्जी मस्टररोल के आधार पर निकाला गया है।