प्रधान के चचेरे भाई को दबंगों ने जमकर पीटा


युवा गौरव। संवाददाता


पाली। ब्लाक शाहबाद के ग्राम बैजुपुर में शनिवार को कोटा चयन के दौरान दबंगों ने असलहों से लैस होकर प्रधान के चचेरे भाई को जम कर पीट दिया। जिसमें वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुचीं पुलिस ने मौके पर काबू पाया। हालांकि चुनाव प्रक्रिया में किसी प्रकार का कोई विवाद न होने से चुनाव सकुशल सम्पन्न हो गया। वहीं पुलिस ने घायल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। बैजुपुर गांव में कोटे के चयन को लेकर प्रशासन ने शनिवार का दिन तय किया। वी.डी.ओ ऋषिपाल, ग्रामपंचायत अधिकारी अनिल कुमार, एडीओ नितांत रस्तोगी, एडीओ विजय प्रकाश आदि के साथ गांव पर पहुचें। प्रत्यासी के रूप में शिवविहारी व राजकमल ने अपनी अपनी दावेदारी पेश की। बीडीओ ऋषिपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा चयन में शिवविहारी के पक्ष में 421 वोट व विपक्ष में खड़े राजकमल को 380 लोगों का समर्थन प्राप्त हुए। समर्थकों के आधार पर कोटा शिवविहारी के पक्ष में हुआ। वहीं कोटा चेयन के दौरान परिसर के वाहर राजकमल के समर्थक सतेंद्र व राघवेंद्र पुत्रगण शिवराम ने अपने साथी विजय कुमार पुत्र शिवप्रकाश व दुर्गेश पुत्र राघवेन्द्र के साथ मिलकर असलहों से लैस होकर ग्राम प्रधान शशिकुमार त्रिवेदी के चचेरे भाई वेदप्रकाश पुत्र चन्द्रकिशोर पर हमला कर उसे जम कर पीट दिया। जिससे वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। वेदप्रकाश के मुताबिक सतेंद्र फ़ौज में नोकरी करता है। इस समय वह गांव में ही छुट्टी पर है। वेदप्रकाश ने बताया कि वह गांव में किसी से बात कर रहा था उसी दौरान दबंगों पीछे से आकर अचानक हमला कर दिया। खून से लथपथ वेदप्रकाश को परिजन थाने लेकर पहुचें। इंस्पेक्टर डी पी सिंह ने बताया कि कोटा चेयन को लेकर विवाद हुआ है। घायल की तहरीर पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही। घायल हो इलाज के लिए पीएचसी भेज दिया गया। जहां से उनकी नाजुक हालत के चलते हरदोई भेज दिया गया है।