असमय बरसात व ओलावृष्टि से हुयी बर्बाद फसलों का विधायक ने लिया जायजा

 


युवा गौरव। संवाददाता

हरपालपुर हरदोई। सवायजपुर के विधायक माधवेंद्र प्रताप सिंह रानू दो दिन पूर्व हुयी भारी बरसात से 2 दर्जन से अधिक गांवों में आलू और सरसों की फसल पूरी तरह से चौपट हो जाने पर और गेंहूं के खेतों मे पानी भर जाने से फसल खराब होने से किसानों की इस दुर्दशा की जानकारी क्षेत्रीय विधायक श्री रानू को जब हुयी तो उन्होने उनके बीच में पहुँच उनके हर दुख मे सदा साथ देने की बात कही। विकास खंड हरपालपुर के ग्राम दयालपुर, पुराअत्ता, टिकार, इसमाईलपुर, बेड़िजोर, बढैय्यनपुरवा,कठेठा में विधायक ने किसानों की बर्बाद हुयी फसल का निरिक्षण किया और किसानों को ढांंढ़स बंधाया । उन्होने कहा कि सरकार किसानों के हितों को लेकर चिंतित है और क्षेत्र में किसानों के प्राकृतिक आपदा में हुये नुकसान को वो मुख्यमंत्री जी से मिलकर उसका मुआवजा दिलवाएंगे। श्री रानू ने कहा कि क्षेत्र मेरा परिवार है और परिवार के हितों का संरक्षण करना मेरा पहला कर्तव्य है। किसी भी किसान को परेशान होने की जरुरत नही है। उन्होने मौके से ही उपजिलाधिकारी सवायजपुर कपिल देव यादव को तत्काल सर्वे करवाने और किसी के साथ भी अन्याय न होने देने के निर्देश दिये। उन्होने उपनिदेशक कृषि ड़ॉ आशुतोष मिश्र से वार्ता की और उन्हे कृषि विभाग से किसानों को मिलने वाली हर सहायता सभी पीड़ित किसानों को दिलवाने के निर्देश दियें। उन्होने इस मौके पर खेतों पर जाकर बर्बाद हुयी फसल का जायजा लिया। इस प्राकृतिक आपदा में 15 से ज्यादा गांवों मे 80 प्रतिशत से ज्यादा फसल बर्बाद हो गयी है। हरपालपुर विकास खंड के पलिया, परचौली,दहेलिया,बरान, मुर्चा रामनगर, बेहटा लाखी, मुर्चा शहाबुद्दीनपुर,टिलिया घटवासा, ललुआपुर,करनपुर, सतौथा, रोशनपुर, मलौथा आदि गांवों में ओला और बरसात ने फसल चौपट कर दी है। इन गांवों मे विशेष टीम बनाकर सर्वे करवाने के निर्देश विधायक ने राजस्व अधिकारियों को दिये। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि रजनीश त्रिपाठी, जिला पंचायत सदस्य राम सिंह कुशवाहा, मंडल अध्यक्ष राकेश मिश्र, कृष्ण प्रताप सिंह केपी, जिला प्रतिनिधि अभिराम सिंह, प्रधान संघ अध्यक्ष राणा प्रताप सिंह हिमालय, प्रधान मलौथा आशीष पांडेय, प्रधान दयालपुर देवेन्द्र त्रिवेदी, प्रधान बेडीजोर कल्लू सिंह, प्रधान घोढीथर मुकेश वाजपेयी, प्रधान ललुआमऊ सुनील सिंह गुड्डू, मुन्नू लाल अग्निहोत्री, मिथिलेश सिंह भूरा, प्रधान शहाबुद्दीनपुर ज्ञानेन्द्र सिंह रिंकू,बालेस्टर पाल, राजित राम राजपूत, हरिनाम सिंह, सीताराम शास्त्री, सुमित अग्निहोत्री, विकास श्रीवास्तव, विनीत द्विवेदी, सागर सिंह, प्रणव द्विवेदी बंटी आदि मौजूद रहें।