युवा गौरव। संदीप जायसवाल
काकोरी, लखनऊ। काकोरी ब्लॉक परिसर में भाजपा ब्लाक प्रमुख ने अपने साथियों के साथ ब्लॉक आये फरियादी की जमकर पिटाई कर दी।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मामला राजधानी लखनऊ के काकोरी ब्लाक का है।जहाँ मंगलवार को तेज किसन खेड़ा गांव निवासी राम बालक अपने मामा राम औतार निवासी इब्राहिमगंज को मिले प्रधानमंत्री आवास की लेट हो रही क़िस्त की जानकारी करने ब्लाक मुख्यालय गया हुआ था।पीड़ित राम बालक का आरोप है कि ब्लाक पर पहले से ही ब्लाक प्रमुख राम विलास उर्फ आर के एडवोकेट अपने साथियों के साथ मौजूद थे।उसे ब्लाक परिशर में देखते ही गालियां देने लगे।पीड़ित के मना करने पर ब्लाक प्रमुख के सहयोगी सरोज उर्फ छोटूअमित उर्फ छोटू व चार अज्ञात ने पीड़ित को ब्लाक परिसर से खींच कर प्रमुख के कक्ष में घसीटते ले गये।जहाँ पर उसकी लात घूँसों से सभी ने जमकर पिटाई कर दी।आरोप है कि ब्लाक प्रमुख राम विलास ने अपनी कमर से काले रंग की रिवाल्वर निकाल कर पीड़ित के मुंह मे डाल दी और कहा कि साले तू मेरी पत्नी के खिलाफ प्रधानी का चुनाव लड़ेगा।तो तुझको जान से मार दूंगा।पीड़ित ने बताया कि वह तेज किसन खेड़ा से प्रधानी के चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहा है।जहां से ब्लाक प्रमुख की पत्नी ग्राम प्रधान है।राम विलास काकोरी ब्लाक का भाजपा से ब्लाक प्रमुख है।पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने धारा 147149323506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। वहीं ब्लॉक प्रमुख रामविलास रावत का कहना है कि इस प्रकार की कोई घटना ब्लॉक परिसर में नहीं हुई है मेरे खिलाफ समय समय पर राजनीतिक षड्यंत्र किया जाता रहा है। पूर्व में भी मेरे ऊपर कई फर्जी मुकदमें लिखवाने का षडयंत्र रचा जा चुका है।बालकराम से चकरोड नाप के समय कहासुनी सिर्फ हुई थी।