दूसरे की मदद से बढ़कर कोई दूसरा पूण्य नही - रामानंद सैनी

 

युवा गौरव। संवाददाता 

लखनऊ। जीवन में किसी की मदद करने से ज्यादा और कोई दूसरा पुण्य का काम नहीं हो सकता है इसलिए जब भी मौका मिले तो दूसरों की मदद करने से मत चूकना। यह बहुत ही महान कार्य है इससे आपको वह शांति मिलेगी जिसे आप मन्दिर, मस्जिद,चर्च और गुरदवारा में ढूंढते हैं। यह बात मानव धर्म के संस्थापक रामानन्द सैनी ने आज मानव धर्म मन्दिर की ओर से खोली गई वस्त्र बैंक की तीसरी नई शाखा के अवसर पर कही। ज्ञात हो कि मानव धर्म की ओर से गरीबों को मुफ्त में वस्त्र वितरित किया जाता है जो वस्त्र बैंक द्वारा किया जाता है। श्री सैनी ने इसकी शुरूवात आज से पांच वर्ष पहले मानव धर्म मन्दिर से की थी। इस वर्ष सिप्तंबर में भारत माता मंदिर के पास वस्त्र बैंक की दूसरी शाखा खोली गई और आज अवध चौराहा पर बदनाम लड्डू की दुकान के सामने तीसरी शाखा रामानन्द सैनी और उनकी धर्म पत्नी मंजू सैनी ने मिलकर खोली। जिसमें आज तीन सौ से अधिक लोगों ने कपड़े प्राप्त किए। उन्होंने बताया कि यहां पर प्रत्येक मंगलवार को प्रातः पांच से आठ बजे तक वस्त्र दान किए जा सकते हैं और कोई भी जरूरत मंद व्यक्ति उन्हें प्राप्त कर सकता है। दान देने और लेने के लिए मानव धर्म मन्दिर अली नगर सुनहरा लखनऊ में कभी भी संपर्क किया जा सकता है। उन्होंने सुविधा के लिए 9336472080 मोबाइल नंबर भी जारी किया है।