गायन के क्षेत्र में बड़ी ही कम उम्र में  लखनऊ में गेट टैलेंट सीजन-3 में बनाई अपनी जगह

 



युवा गौरव। शिवम गुप्ता
कोथावां हरदोई। विकास खण्ड कछौना के निवासी अंकुल बहुत ही कम उम्र में गायन के क्षेत्र में एक उभरते कलाकार के रूप में कदम--कदम आगे बढ़ रहे हैं। इन्होंने शोएब सर से प्रेरणा लेकर गणेश महोत्सव कछौना से अपने गायन की शुरुआत की थीं और उसमें होने वाली गायन प्रतियोगिता में जीत भी हासिल कीथीं। इन्होंने लखनऊ गॉट टैलेंट सीजन-3  फाइनल में अपनी जगह पक्की भी कर ली है। इसमें पहुंचने के लिए पहले राउंड के ऑडिशन 29 सितंबर को हरदोई में हुआ, पहला राउंड जीतकर 29 नवम्बर को लखनऊ में सेमीफाइनल हुआ जिसमें अंकुल  कड़ी टक्कर के साथ सेमीफाइनल में जीतकर नगर समेत जिले का भी नाम रोशन किया। आगे आने वाले 28 दिसंबर को  फाइनल मुकाबले का सभी संगीत प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है, जिसके लिए उनके शुभचिंतकों की शुभकामनाएं साथ हैं। बताते चलें कि साथ ही दिसंबर में होने वाले हरदोई महोत्सव में भी ये अपनी आवाज़ का जादू बिखेरेंगे। युवाओं में बेहद लोकप्रिय अंकुल गायन के क्षेत्र में एक जाना पहचाना व लोगों के दिलो का हिस्सा बन गए हैं।