ग्राम प्रधान के समर्थकों ने बुजुर्ग को पीटा, दी जान से मारने की धमकी

 

युवा गौरव। संवाददाता 

 

लखनऊ ब्यूरो। ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों में गबन की शिकायत तहसील दिवस में ग्रामीणों द्वारा किए जाने  पर जांच करने पहुंचे जिला स्तरीय अधिकारियों के सामने एक वृद्ध ग्रामीण को सही बात बताना इतना महंगा पड़ गया कि ग्राम प्रधान के समर्थकों ने ग्रामीणों और पुलिस की मौजूदगी में उसे जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दे डाली। मामला विकासखंड मलिहाबाद क्षेत्र की ग्राम पंचायत ढेंढेमऊ का है। इसी गांव के बुजुर्ग एससी जाति के जोधी पुत्र पुत्तू ने बताया कि गांव के दर्जनों लोगो ने तहसील दिवस में ग्राम प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों के नाम पर सरकारी धन का गबन करने की शिकायत की थी। जिसकी जांच जिला स्तरीय अधिकारियों को सौंपी गई थी बीते 5 दिसंबर को अधिकारी ग्रामीण और स्थानीय पुलिस फोर्स के साथ गांव में जांच कर रहे थे। अधिकारियों ने ग्रामीणों से पूछा की यह खड़ंजा वर्तमान ग्राम प्रधान ने लगवाया है या नहीं तो जोधी ने बताया कि यह खड़ंजा पूर्व प्रधान द्वारा लगवाया गया था मौजूदा प्रधान ने यह खड़ंजा नहीं लगवाया है। बस इतनी सी बात पर वहां पर मौजूद ग्राम प्रधान के समर्थक रवि कुमार सिंह, विनोद सिंह, राहुल सिंह,जितेंद्र सिंह ने गांववालों एवं पुलिस व अधिकारियों की मौजूदगी में राहुल सिंह व जितेंद्र सिंह के उकसाने पर रवि कुमार सिंह ने जोधा को जातिसूचक भद्दी भद्दी गालियां देते हुए बांके से काटकर जान से मारने की धमकी दी और साथ में विनोद सिंह राहुल सिंह व जितेंद्र सिंह ने बुजुर्ग का कालर पकड़कर हाथापाई करते हुए मारने पीटने लगे। तभी वहां पर मौजूद पुलिस ने बीच-बचाव कराकर मामले को शांत करा दिया। इसके बाद उक्त दबंग जोधा को जान से मारने की धमकी लगातार दे रहे हैं जोधा ने बीते शनिवार को दबंगों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर देखकर न्याय की गुहार लगाई है। तहरीर में गांव के गवाह मुन्ना पुत्र रामखेलावन व संजय पुत्र महादीन हैं। पीड़ित का यह भी कहना है कि उक्त दबंग किसी भी समय उसकी हत्या कर सकते हैं। फिलहाल मलिहाबाद पुलिस ने अभी तक दबंगों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत नहीं किया है और फरियादी न्याय की आस में कोतवाली के चक्कर लगा रहा है।