हादसों को दावत दे रही नाले पर बनी क्षतिग्रस्त पुलिया

 



युवा गौरव। प्रमोद राही


नगराम, लखनऊ। नगराम थाना क्षेत्र के नगराम गंगागंज संपर्क मार्ग से हुसैनाबाद से गुमानी खेड़ा नहर को जोड़ने वाली संपर्क मार्ग पर बनी पुलिया हादसों को दावत दे रही हैं इस सड़क पर बना खड़ंजा भी पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो चुका है नगराम क्षेत्र के नगराम गंगागंज संपर्क मार्ग से हुसैनाबाद से गुमानी खेड़ा नहर को जोड़ने वाली मार्ग पर बनी पुलिया हादसों का दावत देती नजर आ रही है आपको बताते चलें कि नगराम गंगागंज मार्ग से हुसैनाबाद होते हुए गुमानी खेड़ा गांव नहर को जोड़ती है यह सीधा इंदिरा नहर गोसाईगंज पहाड़ नगर टिकरिया लखनऊ जाने वाले लोगों के लिए बिल्कुल आसान रास्ता पड़ता है जिसके कारण प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में इस रास्ते से राहीगीर व किसानों का आवागमन है टूटी पुलिया पर कई लोग घायल हो चुके हैं और नाला ज्यादा गहराई मे होने के कारण लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ जाती है इतना अधिक आवागमन होने के बावजूद हुसैनाबाद रोड से नहर तक की 1 किलोमीटर की दूरी है 500 मीटर टूटा हुआ खड़ंजा है इस पर कोई भी अधिकारी ध्यान नहीं जा रहा ग्रामीणों का आरोप है कि कई बार शिकायत की जा चुकी है लेकिन सिंचाई विभाग इस पुलिया को नहीं बना रहा आश्वासन पर आश्वासन देता चला जा रहा ग्रामीणों का कहना है की शीघ्र ही पुलिया का निर्माण नहीं किया गया तो लोग प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे