कृषि सहायक विकास अधिकारी ने स्ट्राबेरी की फसल का किया निरीक्षण

 

युवा गौरव। सूरज अवस्थी

मोहनलालगंज, लखनऊ। स्टाबेरी की फसल का निरीक्षण आज पुरसेनी गांव के मजरे गोपालखेड़ा के कृषि फार्म हाउस पहुच मोहन लाल गंज के सहायक विकास अधिकारी प्रेम बाबू ने निरीक्षण किया । और फार्म हाउस के मालिक व किसान राजेश सिंह भंडारी को उसके देखरेख की समुचित जानकारी भी दी । और समय पर किस औसत से फसल में उर्वरक कितना पड़ेगा और रोगों से बचाव के गुर भी बताए। वही फार्म हाउस में निरीक्षण के दौरान उपस्थित अन्य ग्रामीणों ने भी इस फसल के विषय मे सहायक विकास अधिकारी से जानकारी ली और इसकी खेती कैसे की जाती है, और कब की जाती है और इससे होने वाले लाभ से सम्बंधित अनेक प्रश्न पूछे जिनका उत्तर व जानकारी सहायक विकास अधिकारी प्रेम बाबू कृषि मोहन लाल गंज ने मौके पर उपस्थित किसानों को देकर संक्षेप में जानकारी दी और उसकी गुडवत्ता सहित उससे मिलने वाले फायदों के बारे में बताया, इस फसल की जानकारी पाकर किसान खासे उत्साहित हुए। वही सहायक विकास अधिकारी ने सभी किसानों को बताया कि इस फसल के बारे में विधिवत जानकारी लेने के लिए उनके दफ्तर व कृषि रक्षा इकाई मोहन लाल गंज आकर सभी ग्रामीण प्राप्त कर सकते है। और इसका लाभ भी प्राप्त कर सकते है। वही इस फसल को लेकर फार्म हाउस के मालिक राजेश भंडारी ने भी अन्य किसानों को जानकारी दी और समझाया। वही इस नई फसल की जानकारी पाकर किसान खासे उत्साहित नजर आए और सभी किसानों ने सहायक विकास अधिकारी प्रेम बाबू की जमकर तारीफ की वही सहायक विकास अधिकारी प्रेम बाबू ने भी सभी किसानों को धन्यवाद दिया।