युवा गौरव। उदय कुशवाहा
घाटमपुर । तहसील क्षेत्र के शाखाहारी स्थित श्री शक्ति डिग्री कॉलेज में ग्रामीण विकास में आवर्त सारणी के तत्वों की भूमिका विषय पर दो दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ किया गया । जिसमें ग्रामीण क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं स्वास्थ्य, पोषण, कृषि, स्वच्छता और शिक्षा जैसे कई बिंदुओं पर चर्चा की गई । महाविद्यालय के प्रबंधक विनय त्रिवेदी ने कहा कि वर्ष 2019 को संयुक्त राष्ट्र कीआम सभा एवं यूनेस्को द्वारा रसायन तत्वों की आवर्त सारणी का अंतर राष्ट्रीय वर्ष घोषित किया गया है । जिसने विश्व में अपने देश के भी कई प्रतिष्ठित संस्थानों ने अनेक शैक्षिक कार्यक्रम आयोजित किए हैं इसी कार्यक्रम में कालेज में भी उक्त विषय पर अपना प्रपोजल यूनेस्को भेजा था जिसको यूनेस्को ने मान्यता देते हुए अपने आई वाई एल 2019 ईमेंट्स वर्ल्ड मैप में भी सम्मिलित किया है । इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मानव के शरीर पेड़ पौधे हवा जमीन आदि में पाए जाने वाले सभी तत्व आवर्त सारणी में वर्णित है हम इन तत्वों की पहचान कर उनके उपयोग द्वारा अपने जीवन की सभी समस्याओं का निस्तारण कर सकते हैं । सेमिनार में मुख्य अतिथि के रूप में आए आईआईटी बीएचयू वाराणसी के प्रोफेसर चंदन उपाध्याय ने भी कई बिंदुओं पर चर्चा की । सेमिनार के इस मौके पर विद्यालय का समस्त परिवार मौजूद रहा ।