ट्रैफिक पुलिस ने "‘घंटी बजाओ, जुर्माना भराओं" मुहिम चलाई

 

तीन से अधिक चालान न जमा करने वालों के घर पहुंच रहे हैं ट्रैफिक इंस्पेक्टर, जुर्माना न भरने पर डीएल और गाड़ी रजिस्ट्रेशन निरस्त कराने की होगी कवायद 

 

युवा गौरव। राज प्रताप सिंह

 

लखनऊ ब्यूरो। तीन से अधिक चालान होने वाले वाहन स्वामियों पर ट्रैफिक पुलिस ने नकेल कसनी शुरू कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने 'घंटी बजाओ, जुर्माना भरो मुहिम चलाई है। इस मुहिम के तहत पुलिस ने अभी तक करीब चार लाख रुपये से अधिक का शमन शुल्क वसूल किया हैं। इसके साथ ही लोगों को यातायात नियमों के लिए जागरुक भी किया गया है। एएसपी ट्रैफिक पूर्णेन्दु सिंह के मुताबिक, तीन से अधिक चालान होने के बाद भी जुर्माना न भरने वालों के खिलाफ यह मुहिम चलाई जा रही है। ट्रैफिक विभाग में नौ ट्रैफिक इंस्पेक्टर हैं। उन्हें इस ड्यूटी पर लगाया गया है। जुर्माना न भरने पर डीएम और गाड़ी का रजिस्ट्रेशन निरस्त करने की कवायद की जाएगी। इस तरह करते हैं काम ट्रैफिक इंस्पेक्टर पहले वाहन सवारों से मोबाइल पर सम्पर्क करते हैं। इसके बावजूद चालान का जुर्माना नहीं भरा तो ट्रैफिक पुलिस उनके घर जाकर जुर्माना जमा करने के साथ-साथ यातायात नियमों का पालन करने के लिए भी जागरुक करते हैं। हालांकि ट्रैफिक पुलिस कुछ दिनों की मोहलत भी दे रही है। 

 

यहां है ट्रैफिक इंस्पेक्टर 

 

कैंट, एयरपोर्ट, ट्रांस गोमती, उत्तरी, रिंग रोड, हजरतगंज, चारबाग, चौक और ट्रैफिक लाइन 

 

870 लोगों से वसूला जुर्माना

 

ट्रैफिक पुलिस ने अभी तक 870 वाहन सवारों को चिंहि्त करके करीब चार लाख रुपये से अधिक रुपयों का जुर्माना वसूल किया है।