विधायक द्वारा किया गया स्वास्थ्य एवं नेत्र शिविर का आयोजन


युवा गौरव। प्रमोद राही


नगराम, लखनऊ। नगराम क्षेत्र के कनेरी गांव में बुधवार को सुखलाल स्मृति सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश के माध्यम से मोहनलालगंज विधायक अमरीश सिंह पुष्कर ने स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र शिविर चिकित्सा का आयोजन किया स्वास्थ्य परीक्षण एवं नेत्र शिविर में गांव के गरीब वह बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाई वितरित की गई जनसेवा परोपकार से मिलती है आत्मीय संतुष्टी सभी को जन हित के कार्यो मे भागीदारी करना चाहिये।ये उद्दगार सपा विधायक अम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने सुखलाल स्मृतिसेवा संस्थान द्वारा आयोजित स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर में सम्बोधन में व्यक्त किया। क्षेत्र के ग्राम कनेरी में सुख लाल स्मृति सेवा संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा स्वास्थ्य एवं नेत्र चिकिसा शिविर व भंडारे का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन सपा नेता व संस्थान के उपाध्यक्ष रमेश राही ने किया।स्वास्थ्य शिविर में आये हुए ग्रामीणो को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि क्षेत्रीय सपा विधायकअम्ब्रीश सिंह पुष्कर ने कहा कि जनसेवाऔर परोपकार से मन को आत्मीय संतुष्टी मिलती है।तथा सभी को जनहित के कार्यो में भागीदारी करनी चाहिये। वही शिविर में आये हुए लोगो को ब्लाक प्रमुख व संस्थान की अध्यक्ष विजय लक्ष्मी ने कहा कि हम हमेशा जनसेवा को अपना धर्म व कर्तव्य मानकर करती रहूंगी।शिविर में नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत का फूल मालाओ से स्वागत किया गया तथा स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र जांच कर दवा का वितरण किया गया स्वास्थ्य परीक्षण टीम में मोहनलालगंज 1 ग्राम सिरसी की टीम मौजूद रही जिसमें डॉक्टर सतीश शुक्ला जी सीएम संतोष कुमार नेत्र विशेषज्ञ स्नेह लता एएनएम सीएचसी मोहनलालगंज डॉक्टर सुनील पहाड़िया जनरल फिजिशियन डॉ सूर्यकांत गोस्वामी लेप्रोसी कंसल्ट्स नगराम डॉक्टर अशीष मालवीय सुपरवाइजर लखनऊ मेडिकल मोबाइल यूनिट डॉ अभय सिंह फिजीशियन अनिल कुमार फार्मासिस्ट कोमल वर्मा स्टाफ नर्स आदि डॉक्टरों की टीम द्वारा कनेरी गांव के गरीब बीमार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की शिविर में उपस्थित पूर्व जिलाध्यक्ष राम स्वरूप सिंह यादव राम किशोर रावत सर्वेश यादवश्रवण यादव एडवोकेटमास्टर चन्द्रपाल रावत माया राम वर्मा संस्थान के जिलाध्यक्ष संतराम रावत मलखान गौतम हरिशंकर रावतसेक्टर अध्यक्ष श्री कान्त वर्मा पिंकू आशाराम रावत रमेश राही राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला अध्यक्ष दिनेश यादव सहित सैकडो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित हुए।