कानपुर विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो का प्रमुख बनाये गए डॉ सुधांशु राय
 

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी

 

कानपुर/ छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर के बिजनेस मैनेजमेंट एवं पर्यटन विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर सुधांशु राय को उत्तर प्रदेश सरकार के विश्वविद्यालय में स्थित विश्वविद्यालय एंप्लॉयमेंट ब्यूरो का प्रमुख  विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर नीलिमा गुप्ता द्वारा नामित किया गया है।

 डॉक्टर सुधांशु राय विश्वविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव, युवा महोत्सव ,हैप्पीनेस एवं मोटिवेशनल करियर काउंसलिंग जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में प्रमुख रूप से योगदान देते हैं और संयोजक के रूप में कार्यक्रम को सफलतापूर्वक आयोजित कराते हैं।

 अत्यंत महत्वपूर्ण  कार्यों में डॉ सुधांशु राय  स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर भी है जिसके द्वारा कानपुर शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कानपुर नगर की जनता को जोड़ने और जागरूक का प्रयास करते हैं।

डॉ सुधांशु राय के एंप्लॉयमेंट ब्यूरो चीफ नामित होने पर कुलसचिव ,परिसर एवं महाविद्यालयों के शिक्षकगणों के साथ-साथ शैक्षिक और सामाजिक संगठनों ने भी बधाई दी।