काशी के कुलपति, कुलसचिव को दी चेतावनी
 

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी

 

वाराणसी/ बीए-एलएलबी एवं एलएलबी के छात्र छात्राओं की छात्रवृत्ति के लिए पूर्व में दिए ज्ञापन के संदर्भ में कुलपति एवं कुलसचिव‌ का घेराव किया।

छात्रों के आक्रोश को देखते हुए कुलपति द्वारा समाज कल्याण विभाग लखनऊ को दोबारा ज्ञापन भेजने का कार्य किया एवं सभी छात्र छात्राओं को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द  छात्रवृत्ति की वेबसाइट रिओपेन कराने का प्रयास किया जाएगा। वहीं छात्रों द्वारा चेतावनी दी गई कि अगर छात्रवृत्ति की वेबसाइट रिओपन नहीं  होती है। तो हम सभी आंदोलन के लिए बाध्य होगे। जिसमें मुख्य रुप से अमित यादव (पूर्व पुस्तकालय मंत्री) शशिकांत, मुकेश सिह, ऋषभ पांडे, ऋतुराज, सोमनाथ, सृष्टि, ज्योति, इच्छासी,आमिर,विकास सिह, पंकज पटेल आदि काफी संख्या में छात्र छात्राएं उपस्थित थे