पंजाब में कीर्तन के दौरान हुआ भीषण विस्फोट दो की दर्दनाक मौत

युवा गौरव संवादसूत्र


पंजाब


पंजाब के तरनतार में बाबा दीप सिंंह जी के जन्म दिवस को समर्पित नगर कीर्तन के दौरान अचानक तेज धमाका हो गया. धमाका इतना जबरदस्त था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए. घायलों की हालत भी गंभीर बनी हुई है. नगर कीर्तन में धमाके के कारण अफरा-तफरी मच गई. जब धमाका हुआ तब नगर कीर्तन गांव पहुविंड से गुरुद्वारा टाहला साहिब लिए रवाना हुआ ही था.धमाका कैसे हुआ, यह अभी तक पता नहीं चल पाया है. मृतकों में 12 वर्षीय गुरप्रीत सिंह व 17 वर्षीय मनप्रीत सिंह शामिल हैं.



15 लोगों की मौत की उड़ी थी अफवाह


एसएसपी धुव्र दाहिया ने पहले 15 लोगों के मरने की आशंका जताई थी, लेकिन अब तक दो लोगों के ही मरने की पुष्टि उन्होंने की हैैै. कई घायलों की स्थिति अभी गंभीर बनी है. आशंका जताई जा रही है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. घटनास्थल पर अफरा-तफरी का माहौल है. घटनास्थल को पुलिस ने चारों ओर से घेर लिया है. पुलिस का कहना है कि जांच के बाद ही घटना के बारे में कोई जानकारी दी जा सकती है.


आतंकी घटना से नही किया जा सकता इंकार


पुलिस बल के साथ-साथ आलाधिकारी भी मौके पर पहुंचे हैं.पुलिस का कहना है कि अभी उनका ध्यान राहत एवं बचाव कार्य पर है. धमाका कैसे हुआ अभी इस बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता है.बता दें, तरनतारन सीमांत जिला है. इसकी सीमा पाकिस्तान से सटी है. घटनास्थल पाक सीमा से लगभग 40 किलोमीटर दूर है. धमाका आतंकी घटना भी हो सकती है.हालांकि यह जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि धमाका क्यों और कैसे हुआ.


कई किलोमीटर तक सुनाई दी धमाके की गूंज


घायलों को अस्पताल पहुंचाने के बाद धमाके के कारणों की जांच की जा रही है. अभी पुलिस का प्राथमिक ध्यान घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाना है. कई घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. मौके पर अफरा तफरी मची है. लोग अपनों की कुशलक्षेम के लिए पहुंच रहे हैं. मृतकों व घायलों के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक धमाका इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी गई.


जरबदस्त धमाके के बाद मौके पर दिखा खून ही खून


नगर कीर्तन में शामिल होने के लिए दू-दूर से लोग पहुंचे हुए थे. इनमें कई बच्चे, महिलाएं व बूढ़े भी शामिल थे. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में रखवा दिया गया है.घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है. धमाका इतना जबरदस्त था कि मृतकों को अंग टूट कर दूर जा गिरे,मौके पर खून ही खून दिख रहा है.


2018 में भी निरंकारी भवन पर हुआ था हमला


इससे पहले भी नवंबर 2018 में अमृतसर के पास  निरंकारी भवन में भी हमला हुआ था.हमले में तीन लोगों की मौत व कई लोग घायल हो गए थे. मामले के तार खालिस्तानी आतंकी से जुड़े थे. हमले के दौरान दो युवक निरंकारी भवन के पास पहुंचे और विस्फोटक सामग्री फेंक दी थी.