सीआईईए फाउंडेशन द्वारा आज होगा रक्तदान शिविर

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी



कानपुर/दिनाँक 9 फरवरी 2020, दिन रविवार  को प्रातः 9:30 बजे से सायं  4 बजे तक श्री आनन्देश्वर मंदिर, परमट, कानपुर में विशाल रक्तदान शिविर एवं यातायात के नियमो का पालन करने से आम जान जीवन में पड़ने वाले सकारात्मक प्रभावों के प्रति हस्ताक्षर अभियान का आयोजन कर रहा है. इस शिविर में रक्तदाताओं को रक्तदान करने के फायदे और इससे सम्बंधित जानकारी दी जाएगी।  साथ ही वरिष्ठ समाज सेवी भी इस शिविर में शामिल होंगे।    जागरूकता से ही रक्तदान बढ़ेगा और रक्तदान से लोगों की जान बचेगी।