यदि आप भी कर रही अकेले सफर तो पढ़े ये खबर

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


युवती की सूझ बूझ और जागरूकता की वजह से लखनऊ से बस्तीजा रही छात्रा को परेशान कर रहे दो शोहदों को अयोध्या पुलिस ने बस रुकवा कर पकड़ लिया।


छात्रा अकेले सफर कर रही थी। युवती का आरोप था कि लखनऊ से बस के आगे बढते ही बस में सवार दो युवक उसे परेशान करने लगे। छात्रा ने ट्विटर पर सहायता मांगी जिसपर बिना कोई देरी किए पुलिस ने शोहदों को गिरफ्तार कर लिया। यूपी पुलिस की त्वरित एक्शन पर छात्रा ने धन्यवाद दिया।सोमवार को शाम 4 बजे तकरीबन  ट्विटर हैंडल पर यूपी पुलिस को टैग करते हुए लिखा,


"डियर यूपी पुलिस मैं यूीपीएसआर से यात्रा कर रही हूं. कुछ लड़के मेरे सामने बैठे हैं मुझे परेशान कर रहे हैं और मेरा नंबर मांग रहे हैं, कृपया मेरी मदद करें। मैं इस समय बेहद डरी हुई हूं।" छात्रा ने जानकारी के लिए ट्वीट में अपना टिकट नंबर भी अटैच कर दिया। इसके अलावा छात्रा ने चुपचाप एक वीडियो बनाया और पहले ट्वीट के रिप्लाई में ट्वीट करते हुए शोहदों की जानकारी दी”।


छात्रा के ट्वीट पर सीएम कार्यालय ने फौरन संज्ञान लिया। ट्वीट को कोट करते हुए सीएम योगी के मीडिया सलाहकार शलभ मणि त्रिपाठी ने छात्रा की मदद के लिए यूपी पुलिस को कहा। मामला संज्ञान में आते ही यूपी पुलिस ने बाराबंकी, बस्ती और अयोध्या पुलिस को निर्देषित किया।


रूदौली एसएचओ और महिला थाना प्रभारी प्रियंका पांडेय ने बीच राह बस रूकवा कर दो शोहदों को धर दबोचा। महिला थाना प्रभारी ने फूल देकर छात्रा का हौसला बढाया और तत्काल शिकायत दर्ज कराने के लिए उनकी सराहना की


दूसरी तरफ छात्रा ने भी त्वरित कार्रवाई के लिए यूपी पुलिस को धन्यवाद दिया। छात्रा ने लिखा, “मुझे यूपी पुलिस से सहायता मिल गई है. वो उन दोनो लड़कों को वैन में ले गई है। मैं ठीक और सुरक्षित हूं।मैं हमेशा आपकी आभारी रहूंगी”।


कहीं ना कहीं ऐसी घटना अन्य महिला वर्ग के लिए भी उदाहरण हैं जो शायद जागरूकता के अभाव में किसी न किसी घटना की शिकार हो जाती हैं। शायद यह घटना महिला वर्ग में जागरूकता का उदाहरण पेश होकर प्रदेश में महिलाओं पर हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाने की एक पहल साबित हो।