युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ भारत सरकार के यूको बैंक अंचल कार्यालय कानपुर ने जीडी बिरला जन्मशती के अवसर पर व्याख्यानमाला का आयोजन किया।
व्याख्यानमाला में मुख्य अतिथि के रूप में छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर एवं स्मार्ट सिटी कानपुर के ब्रांड एंबेसडर सुधांशु राय अंचल प्रमुख तिलक भूषण मेहता एवं उप अंचल प्रमुख श्री एसएस शर्मा, वी एस पाल, कमोद पाठक और संयोजिका डॉ शिल्पी शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर व्याख्यानमाला का शुभारंभ किया।
मुख्य अतिथि डॉ सुधांशु राय ने "कानपुर शहर का सर्वांगीण विकास " विषय पर अपना व्याख्यान दिया। उन्होंने कानपुर शहर की आधारभूत समस्याओं की चर्चा करते हुए समस्याओं के समाधान और शहर के विकास की प्राथमिकताओं पर अपने विचार व्यक्त किए।
व्याख्यानमाला में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ उन्होंने वार्तालाप करते हुए विषय को आगे बढ़ाया डॉ सुधांशु राय ने कहा हमारे शहर कानपुर का विकास तभी संभव हो सकेगा जब वहां पर रहने वाले लोग अपनी सोच को बदलें और एक ऐसी पॉजिटिव सोच विकसित करें जिसमें सभी लोगों को साथ में लेकर चलने की प्रवृत्ति हो। उन्होंने कहा शहर को स्मार्ट बनाने में वहां की आधारभूत समस्याओं को पहले पहचानना जरूरी है। जिसमें मुख्य रूप से ट्रैफिक, सफाई , नैतिकता, अतिक्रमण एवं लोगों की सोच सम्मिलित है। अतः इन्हीं समस्याओं के निराकरण हेतु प्रबंधकीय क्षमता ,सही योजना एवं प्रभावी क्रियान्वयन के द्वारा शहर का सर्वांगीण विकास किया जा सकता है। हैप्पीनेस भी शहर के विकास में एक सशक्त भूमिका निभा सकती है। डॉ सुधांशु राय ने समय-समय पर सभी क्षेत्रों के विशेषज्ञों के साथ शहर के विकास पर परिचर्चा पर बल दिया और कहा उसमें उन सभी प्रतिनिधियों को शामिल भी किया जाए जो उस समस्याओं से घिरे रहते हैं। जिससे एक सही सोच विकसित हो सके और प्रशासन और शासन उस पर अमल कर उस समस्या का निराकरण कर सके कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ राजेश तिवारी एसोसिएट प्रोफेसर डीएवी महाविद्यालय भी उपस्थित थे उन्होंने भी उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित किया। यूको बैंक द्वारा राजभाषा हिंदी के प्रयोग की दिशा में कदम उठाते हुए राजभाषा सम्मान एवं मातृभाषा सम्मान प्रदान किए राजभाषा सम्मान डीएवी महाविद्यालय कानपुर के शीर्ष स्थान प्राप्त दो छात्राओं को दिया गया इन 2 छात्रों ने परास्नातक हिंदी परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए थे जिनमें शशि यादव और कुलदीप त्रिपाठी सम्मिलित हैं।कार्यक्रम में यूको बैंक के अंचल प्रमुख अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि हमारा यूको बैंक आज समाज के उत्थान हेतु समय-समय पर महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित करता रहता है इसी क्रम में आज इस व्याख्यानमाला का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा की हमारे बैंक द्वारा यह एक सराहनीय प्रयास है कि हम कानपुर नगर के विकास के लिए प्रयासरत है और एक सही योजना बनाकर अन्य संस्थाओं के साथ सहयोगी के रूप में हमेशा साथ रहेंगे ! उप अंचल प्रमुख श्री एसएस शर्मा ने अपने उद्बोधन में कानपुर शहर की तुलना अन्य शहरों से करते हुए कहा कि जब अन्य शहरों में रहने के तरीके हम अच्छी तरीके से अपनाते हैं तो क्यों ना हम कानपुर में भी वही तरीकों को अपनाने की कोशिश करें। पाठक ने जीडी बिरला के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला मुख्य प्रबंधक श्री बीएस पाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए वहां पर उपस्थित लोगों में जोश भरते हुए कहा कि अगर हम कुछ भी ठान लें तो वह हम अवश्य कर सकते हैं। यूको बैंक की महिला स्टाफ श्रीमती गीतिका ठाकुर, शिखा सिंह ,शालू यादव, श्रुति तिवारी, और मोनिका पांडे द्वारा सांस्कृतिक गीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम का संचालन संयोजिका डॉक्टर शिल्पी शुक्ला वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा द्वारा किया गया।
इस अवसर पर निहारिका अंकुल शेट्टी दुर्गेश तिवारी शशांक शुभम मिश्रा एवं रोहित शुक्ला, डॉक्टर शिल्पी शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक राजभाषा, यूको बैंक कानपुर अंचल एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।