धर्मेंद्र सिंह द्वारा रतनपुर कॉलोनी में मास्क व सैनिटाइजर का किया गया वितरण
 

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कानपुर/ कोरोना जैसी विश्वव्यापी महामारी को देखते हुए पनकी रतनपुर कॉलोनी में मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया।
बताते चलें रतनपुर कॉलोनी निवासी समाज सेवक धर्मेंद्र सिंह व श्री चंद्र एजुकेशन सेंटर के प्रबंधक निशांत शुक्ला के संयुक्त सहयोग से लॉक डाउन में मिली छूट के दौरान क्षेत्रीय लोगों को मास्क व सेनेटाइजर का वितरण किया गया। इस दौरान भीड़ इकट्ठा न होने पाए इसका पूरा ध्यान रखा गया साथ ही समाज सेवक धर्मेंद्र सिंह ने बताया कोरोना जैसे विश्वव्यापी महामारी को रोकने व रोकथाम करने के लिए सिर्फ खुद की लड़ाई खुद से है। लोग आपस में दूरी बनाकर रखें समय-समय पर हाथ धुलते रहे हाथों को सेनेटाइज करते रहें, लॉक डाउन का पूरी तरीके से पालन करें, प्रशासन का पूरा सहयोग करें। आगे भी मास्क व सेनीटाइजर के वितरण की बात कही। इस दौरान अमित श्रीवास्तव, दीपक सिंह चंदेल, सोनू, संदीप शर्मा, दीपेंद्र विश्वकर्मा, सत्यम त्रिवेदी उपस्थित रहे।