जरूरतमंद की सहायता के लिए नगर आयुक्त ने जारी किया व्हाट्सएप नंबर भेजें डिटेल पाए 1000

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी


कानपुर/ कोरोना वायरस  जैसी महामारी से निपटने के लिए  जहां एक ओर सरकार ने पूरे देश को स्थिर कर दिया है। वहीं दूसरी ओर दैनिक मजदूरी करने वालों के लिए एक नई मुसीबत भी खड़ी हो गई जो रोज कमाते हैं रोज खाते हैं उनके लिए सरकार ने एक योजना बनाई है ₹1000 की धनराशि उनके खाते में भेजी जाएगी। फॉर्म भरने में व जमा करने में आ रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए नगर आयुक्त ने एक नया तरीका निकाला है जिसमें व्हाट्सएप नंबर को लांच किया गया है। जिसके माध्यम से लोग इस व्हाट्सएप नंबर पर अपनी डिटेल भेज सकते हैं। जिससे आपाधापी में कमी आएगी निश्चित तौर पर जल्द से जल्द या प्रक्रिया पूरी की जाएगी।
आवेदन की नई व्यवस्था का जिक्र करते हुए नगर आयुक्त ने बताया कि नया मोबाइल नंबर 8429525829 जारी किया गया है। इस व्हॉट्सऐप नंबर पर कोई भी आवेदनकर्ता अपना फोटो, पासबुक की फोटो, बैंक खाता संख्या, आइएफसी कोड, आधार और राशन कार्ड की फोटो संपूर्ण विवरण के साथ भेज सकता है। यह व्यवस्था कालाबाजारी रोकने के लिए उठायी गई है। नगर निगम कर्मी फॉर्म भरकर एक हजार की राशि ट्रांसफर कराना सुनिश्चित करेंगे।