जिलाधिकारी व केडीए उपाध्यक्ष ब्रह्मदेव राम तिवारी ने प्रधानमंत्री आवास निर्माण का औचक निरीक्षण


युवा गौरव संवाददाता


कानपुर। जिलाधिकारी/केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी ने गंगा गंज पनकी ,महावीर नगर विस्तार योजना के तहत बने  प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने  आवासो के  कार्यो का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आवासों में रहने वाले लोगो की मूल भूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनको और सुव्यवस्थित किया जाये, उन्होंने कहा कि बालकनी में लगी ग्रिल  जो 3 फिट की है जिसकी जगह 4 फिट किया जाये ताकि नीचे देखने मे व्यक्ति सुरक्षित रह सके,


किचन में बर्तन व अन्य समान को रखने के लिए एक और अलमारी की तरह लोहे का खाना बनवाया जाये, बालकनी में कपडे फैलाने के लिए अलग से बाहर की तरफ लोहे की छड़ लगाने  के साथ हुक  भी लगाया जाये ताकि उन्हें कपड़े फैलाने में सुविधा रहे ।आवास में अंदर प्रवेश करते हुए लगाए गए टाइल्स कुछ ऊँचे थे जिसको स्लोप बनाने  के लिए  निर्देशित किया ताकि कमरे में प्रवेश करते समय ठोकर न लगे ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन आवासों के चारो तरफ ब्लाक वाल बाउंडरी कराई जाए और उनमें प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने  बाउंड्री के चारो तरफ छायादार पौध रोपण कराने के निर्देश दिये तथा सड़क के किनारे व डिवाइडर के बीच में भी पौधरोपण  कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां पर भी पार्क बनाया जा रहा है इन पार्को में बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम, बैठने की व्यवस्था कराते हुए विशेष तौर पर इन पार्कों में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए  पंचवटी वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केडीए के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।