मंदिर मस्जिद बंद घर में पढ़े नमाज़ घर में करें पूजा

 


युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी।

कानपुर नगर/ विश्वव्यापी महामारी नोवल कोरोनावायरस COVID 19 के चलते उच्च अधिकारियों ने बड़ा फैसला लिया है।

 उच्चाधिकारियों द्वारा जनता के हित में लिया गया बड़ा फैसला।

जिसके अंतर्गत मंदिर और मस्जिद को पूर्णतया बंद रखने का आदेश जारी किया गया है। उच्चाधिकारियों द्वारा शहर के संबंधित थाना क्षेत्र के समस्त क्षेत्रों में मंदिर में मस्जिदों में पोस्टर चिपकाए गए साथ ही आदेश जारी किया गया है।

इस कड़ी में पनकी थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह द्वारा संबंधित थानाक्षेत्र के सभी चौकी इंचार्ज के सहयोग से चौकी क्षेत्रों के विभिन्न मंदिरों मस्जिदों में पोस्टर चिपकाए गए रतनपुर कॉलोनी दुर्गा मंदिर सहित अन्य मंदिरों में और 1550 स्कीम में स्थित मस्जिद में मस्जिद बंद होने के पोस्टर चिपकाए गए साथ ही अनाउंसमेंट भी किया गया।

 पनकी थानाध्यक्ष ने एनाउंस किया कि आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहकर पूजा-पाठ व नमाज अदा करें पूजा पाठ करने के लिए मंदिरों में सिर्फ पुजारी को अनुमति है और उसके साथ ही मस्जिद में मौलाना को नमाज अदा करने की छूट है।