युवा गौरव संवाददाता
कानपुर/कालपी रोड व्यापार मंडल के तत्वाधान में आज काशी होटल में होली मिलन समारोह रखा गया। जिसमें भारी संख्या में व्यापार एकत्रित हुए।
संतोष गहमरी ने व्यापारियों से कहा कि होली मिलन का मतलब यही है एक दूसरों से मिलकर गिले-शिकवे दूर करें साथ ही कहा होली का यह पर्व इस गुलाल अबीर में इतना दम होता है कि अगर माथे पर लगा दो तो बरसों की दुश्मनी आदमी भूल कर गले लगा लेता है। इससे हम लोगों को सीख लेना चाहिए हिंदू, मुस्लिम, सिख, इसाई आपस में सब भाई भाई गहमरी ने व्यापारियों की समस्या के लिए और व्यापारियों को जोड़ने के लिए व्यापारी हेल्पलाइन का गठन भी किया जिसमे नंबर 9839107878, 8052787878
पर संपर्क कर सकता है हेल्पलाइन पर कॉल करने पर जो भी व्यापारी की समस्या होगी उसे तत्काल निस्तारण किया जाएगा। विजयनगर कालपी रोड व्यापार मंडल ने होली मिलन में होली के फाग के गीत गाने के लिए कलाकार भी बुलवाएं व्यापारियों ने भारी संख्या में एकत्रित होकर फाग गीत भी सुना। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से व्यापार मंडल के अध्यक्ष अमित यादव, छोटे लाला महामंत्री, गब्बर चौधरी कोषाध्यक्ष, रमाकांत गुप्ता कार्यकारिणी सदस्य, मनोज गुप्ता,हीरा यादव ,कल्लू ,दीपू, विकास गुप्ता ,राजू ,पुष्पेंद्र गुप्ता, विवेक गुप्ता, अज्जू गुप्ता आदि व्यापारी थे।