शनेश्वर मंदिर चौराहे से ब्रह्मदेव चौराहे की खस्ताहाल सड़क के लिए केसरिया सेना द्वारा प्रदर्शन
 

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी

 

कानपुर/ शनेश्वर मंदिर चौराहे से ब्रह्मदेव चौराहे की खस्ताहाल सड़क के लिए केसरिया सेना द्वारा एक दिवसीय धरना दिया गया। जिसकी अध्यक्षता कांधा सिन्हा व संचालन उपाध्यक्ष रोहित सिंह द्वारा किया गया। धरने का संयोजन संगठन मंत्री सौरव वाजपेई द्वारा किया गया। अध्यक्ष ने बताया कि काफी समय से यह सड़क खराब है कई जनप्रतिनिधियों से भी क्षेत्रीय जनता सड़क निर्माण की बात कह चुकी है परंतु अभी तक सड़क का निर्माण नहीं हुआ सबसे ज्यादा चलने वाली सड़क की इस दुर्दशा के कारण क्षेत्रीय जनता व राहगीर काफी समय से परेशान है। सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे होने के कारण रिक्शे वह छोटी गाड़ियां आए दिन पलट जाती हैं। सड़क खराब होने की वजह से धूल व गंदगी से आम जनता को परेशानी होती है और बारिश के मौसम में गड्ढों में पानी भर जाता है जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

 

 इसी विषय में केसरिया सेना द्वारा 1 दिन का सांकेतिक धरना दिया गया तथा सड़क बनवाने की मांग करी और इसके बाबत ज्ञापन मंडलायुक्त महोदय के प्रतिनिधि के रूप में ACM-6 श्रीमान अभिषेक सिंह जी ने धरना स्थल पर पहुंचकर सूचना प्राप्त करी और जल्द ही सड़क बनवाने का आश्वासन भी दिया।

 

 केसरिया सेना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से आगे बताया कि अगर सड़क का निर्माण जल्द ही नहीं हुआ तो वह रणनीति बनाकर अनिश्चितकालीन धरना देगी

 

धरने में उपस्थित रहे- सौरव बाजपेई, सुनील मिश्रा , रोहित सिंह  , सोनू वर्मा, जगजीत, सनी निगम, मनोज अग्रवाल , बलराम यादव , नवीन शर्मा, पंकज कटियार, मुकेश सिंह ,जुगल किशोर, मुकेश श्रीवास्तव आदि।