पनकी की खाकी का अमन एंक्लेव के बाशिंदो ने किया सम्मान

युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी



कानपुर/ उत्तर प्रदेश की पुलिस ने अपने अपने क्षेत्रों में मोर्चा संभाल रखा है और सिर्फ वर्दी को सर्वोपरि रखा है वर्दी के फर्ज को सर्वोपरि रखा है। निश्चित तौर पर कोरोना कोविड 19 के चलते पुलिस के वास्तविक रूप को लोगों ने नाकि समझा बल्कि पुलिस को बेहतरीन कार्य शैली की वजह से सम्मानित भी कर रहे हैं इसी क्रम में लगातार बेहतरीन कामों की वजह से चर्चा में रही पनकी की खाकी का रतनपुर अमन एनक्लेव के अध्यक्ष जितेंद्र पांडे के नेतृत्व में फ्लैट के लोगों ने माल्यार्पण कर सम्मान करने के साथ पुलिसकर्मियों की हौसला अफजाई की।



साथ ही एसएचओ विनोद कुमार सिंह से जब बात की गई तो उन्होंने कोविड-19 के चलते आवश्यक संदेश और पुलिसकर्मियों के उत्साहवर्धन के लिए ताकि हम वर्दी वाले हैं हम अपने फर्ज के लिए जब तक जान है अपना फर्ज अदा करते रहेंगे और क्षेत्र के लोगों की सेवा करते रहेंगे।

इस मौके पर एसआई राम शरण चंदेल, एसआई चौकी प्रभारी रतनपुर धन सिंह, हेड कांस्टेबल राजवीर सिंह, सत्यवीर सिंह, कांस्टेबल बृजेश, शिवपाल सिंह, अमरेश यादव, जयप्रकाश, सत्यवीर, महिला पुलिसकर्मी चंचल चौरसिया व वंदना द्विवेदी उपस्थित रहीं।