युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी
कानपुर/ कोरोना के कहर से जहां एक और पूरे देश को लॉक डाउन के माध्यम से स्थिर कर दिया गया है जिससे लोगों में रोजी रोजगार की दिक्कत उत्पन्न हो गई है। उनमें भी कुछ लोग जो रोज कमाने खाने वाले हैं सबसे बड़ी समस्या उनके पास है उन जैसे लोगों को चिन्हित करके उन तक खाना पहुंचाने का काम पनकी क्षेत्र के रतनपुर कॉलोनी के संभ्रांत व्यक्तियों द्वारा किया जा रहा है। जहां रतनपुर कॉलोनी में एक और "भूखे की रसोई" नाम से संचालित रसोई के माध्यम से रोजाना सैकड़ों जरूरतमंदों और भूखे लोगों तक खाना पहुंचाने का काम किया जाता है. जिसमें धर्मेंद्र सिंह, पंजू पांडे,अमित श्रीवास्तव, दीपू भदौरिया, सनी,संदीप शर्मा, सोनू ठाकुर का विशेष सहयोग भूखे की रसोई में दिया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय व्यक्ति जयकरन सिंह, अश्वनी राजपूत, लीलावती,अनुज तिवारी द्वारा भी सैकड़ों लोगों को पहुंचाने का काम किया जा रहा है।