युनाइटेड पब्लिक स्कूल के लिए जिलाधिकारी का आदेश हवा हवाई, अभिभावकों से फीस के लिए बना रहे दबाव
युवा गौरव सुनील चतुर्वेदी

कानपुर

जिलाधिकारी साहब यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र व्हाट्सएप एजुकेशन के नाम पर मांग रहे हैं क्वार्टर ली फीस

 

कोरोनावायरस के चलते रोजी रोटी के पड़े लाले कैसे भरे फीस

 

फीस ना देने की स्थिति पर नाम काटने की दे रहें धमकी

 

जिलाधिकारी साहब बच्चों की फीस को लेकर के प्रबंध तंत्र द्वारा परेशान किए जाने पर हम हो रहे डिप्रेशन के शिकार

 

यह हम नहीं कह रहे हैं यह कह रहे हैं यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के प्रबंध तंत्र द्वारा प्रताड़ित अभिभावक गण

आइए चलें पूरी खबर की ओर

जहां एक ओर कोरोनावायरस के चलते लॉकडाउन कि वजह से लोगों को रोजी-रोटी के लाले पड़े हुए हैं। वहीं दूसरी ओर शिक्षा को व्यवसाय समझकर अभिभावकों का खून चूसने वाले शिक्षा माफिया अभिभावकों को लूटने का एक नया तरीका अपना रहे हैं। जिला अधिकारी महोदय की ओर से तमाम स्कूलों को यह निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी विद्यालय प्रबंधन अभिभावकों को फीस के लिए नहीं प्रताड़ित करेगा लेकिन वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के प्रबंध तंत्र अभिभावकों को फीस देने के लिए अनावश्यक दबाव बना रहे हैं और ना देने पर बच्चों का रिजल्ट रोकने और नाम काटने की धमकी तक दे रहे हैं। जब हमारे पत्रकार ने अभिभावक बनकर प्रबंध तंत्र से बात की तो उन्होंने साफ तौर पर बिना फीस लिए आगे की पढ़ाई का विद्यालय की ओर से चल रहा है व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ने तक के लिए मना कर दिया। 

 

आइए जाने यूनाइटेड पब्लिक स्कूल के बारे में

जानकारी के अनुसार यूनाइटेड पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस में स्थित है और इसके ऑनर Dr I.M. Rohatgi हैं। 

 

 

जिलाधिकारी महोदय द्वारा यह साफ तौर पर निर्देश जारी किए गए हैं कि कोई भी विद्यालय अभिभावकों से अनावश्यक रूप से फीस के लिए दबाव नहीं डालेगा और जारी पत्र के आदेशानुसार इस निर्देश को कड़ाई से पालन करने का निर्देश भी दिया गया है वहीं दूसरी ओर यूनाइटेड पब्लिक स्कूल की ओर से अभिभावकों पर अनावश्यक रूप से डाला गया दबाव जिलाधिकारी महोदय के आदेश की धज्जियां उड़ाता नजर आ रहा है। अब देखने वाली बात यह होगी कि क्या स्कूल पर कोई कार्रवाई होगी या फिर मामला ठंडे बस्ते में जाएगा।

 

यदि आपके पास किसी भी ऐसे स्कूलों की जानकारी है तो कृपया इस नंबर 9140796875 साक्ष्य सहित पर संपर्क करें।