युवा गौरव आकाश चौधरी/ कानपुर नगर/
बताते चलें देश में लाक डाउन के चलते लोगों के सामने पेट भरने की दिक्कत खड़ी हो गई थी। जिसको देखते हुए पनकी रतनपुर के जनसेवकधर्मेन्द्र सिंह द्वारा भूखे की रसोई के नाम से संस्था संचालित की गई। जिसके माध्यम से लगातार 41 दिन तक भोजन वितरण किया गया। हालांकि रसोई को बंद कर दिया गया लेकिन फिर भी रोजाना कच्चा राशन जरूरतमंदों को दिया जा रहा है। जिसको देखते हुए क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों सहित मीडिया जगत के लोगों व अन्य समाज सेवकों द्वारा भूखे की रसोई की जमकर प्रशंसा की जा रही है। इसी कड़ी में आज पूर्व विधायक सतीश निगम सहित ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष आशीष त्रिपाठी व पत्रकार सुशील निगम ने भूखे की रसोई में शिरकत की और रसोई के क्रियाकलापों को समझा। साथ ही भूखे की रसोई के तमाम सदस्यों सहित संचालक धर्मेंद्र सिंह को शुभकामनाएं दी व उनके बेहतरीन कार्य की जमकर प्रशंसा की। इस दौरान विजय जादौन, आनंद परिहार, राकेश शर्मा लक्कड़, संदीप शर्मा, अमित श्रीवास्तव, दीपू भदौरिया (निधि कैटर्स) अंकुश राजपूत, सत्यम, सनी, पंजू पांडे, राजा श्रीवास्तव, उदय भान, पंकज सविता, अशीष तिवारी, आलोक सिंह, सोनू ठाकुर, शिव कुमार, रामू, समीर मिश्रा, अमन शाक्या, कल्लू पाल, शिवम राठौर, बउवा मिश्रा, प्रेम बाबू, बिपु ठाकुर, मोनू भदोरिया फौजी, सुनील चतुर्वेदी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।