शराब व पान की दुकाने सशर्त खोली जा सकती हैं पढ़ें पूरी खबर
 

युवा गौरव संवाददाता कानपुर

 

लॉक डाउन के कारण शराब की दुकानों को बंद करने का निर्देश जारी किया गया था। लेकिन अब शराब पीने वालों पान खाने वालों के लिए राहत भरी खबर आ सकती हैं। एक समाचार सोर्स के आधार पर प्राप्त खबर के अनुसार

2 सप्ताह तक और लॉक डाउन की तिथि बढ़ाने के बाद  गृह मंत्रालय ने कुछ शर्तों के साथ सभी जोनों में शराब और पान की दुकान खोलने की बात कही है। ग्रीन जोन और ऑरेंज जोन में ऐसी सभी दुकाने 6 फीट के सोशल डिस्टेंस के साथ खोली जा सकती है। हालांकि इसमें शर्त यह होगी कि दुकान पर 5 से ज्यादा व्यक्ति नहीं होने चाहिए वहीं रेड जोन में ऐसी दुकानें खोली जाएंगी जो बाजार या भीड़ वाले इलाके से अलग हो ऐसे दुकानों को अनुमति दी जा सकती।