संवाददाता/ कानपुर/ कोरोना वायरस का लगातार संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है जिसको देखते हुए उप निरीक्षक आलोक तिवारी ने आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने पर जोर दिया साथ ही संक्रमण से बचने के उपाय को भी बताया।
उप निरीक्षक आलोक तिवारी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए हाथ को करीब 20 सेकेंड तक धोएं।हाथों से बैक्टीरिया साफ करने के लिए सेनेटाइजर का इस्तेमाल किया जा सकता है।इसके लिए अल्कोहल आधारित हैंड रब का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।भीड़भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचिए।जिन लोगों को खांसी या जुकाम हो,उनके संपर्क में ना आएं।अपने नाक-मुंह और आंखों को बार-बार टच ना करें।अगर आपको खांसी,जुकाम या बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं।खांसते और छींकते समय नाक-मुंह पर रूमाल या टिशू पेपर रख लें।
आरोग्य सेतु एप करे डाउनलोड
आलोक तिवारी ने बताया की कोरोना संकट की रोकथाम एवं कोरोना मरीजों के बारे में जानकारी व लोगों को सतर्क करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा लांच किए गए बहुचर्चित आरोग्य सेतु एप्प को सभी से अपील किया की एप्प को अपने आस-पास के युवा व मित्रों को एप्स को डाउनलोड करने के लिए प्रेरित करे।और सोशल को डिस्टेंस का पालन करें।