उतर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ की ऑनलाइन हुई बैठक में कई पहलुओं पर चर्चा

युवा गौरव



फतेहपुर/ संवाददाता/ भारतीय ग्रेपलिंग संघ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश ग्रेपलिंग संघ की आनलाइन बैठक शनिवार को प्रातः 11 बजे से 01 बजे तक चली। बैठक में फेडरेशन द्वारा निर्देशित पहलुओं पर चर्चा हुई। प्रदेश अध्यक्ष पवन सिंह चैहान का कुशल मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस समय को सबसे उपयोगी समय बताते हुए खेल के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए नीति निर्धारण किया ।होने वाली भारतीय ग्रेपलिंग संघ कि बैठक के बाबत प्रदेश महासचिव रविकान्त मिश्रा को निर्देश भी दिए और वर्ष भर की उपलब्धियों का जायजा भी लिया। बैठक के होस्ट फतेहपुर से पूरे प्रदेश में यह बैठक कनेक्ट थी। जिसका संचालन प्रयागराज से सुनीता बी जॉन और कार्यव्रत्ति आजमगढ़ से सचिन कुमार यादव ने की। मुख्य रूप से उपाध्यक्ष योगेश त्रिपाठी, बस्ती से करूणेश मणि, कानपुर से सुनील चतुर्वेदी, दुर्गेश्वर श्रीवास्तव, जौनपुर से मनोज कुमार यादव, प्रयागराज से वंदना रंजन, सन्तोष कुमार, लखनऊ से अरविंद प्रकाश बाजपेई, आयोजन समिति के सदस्य संस्कार सिंह, आशुतोष शुक्ला, एथलीट परिषद के सदस्य आरिज हुसैन आब्दी, अलीगढ़ से मजहर जी, मेरठ से अरविंद शेरवालिया, रायबरेली से एसपी तिवारी, सहारनपुर से नरेश कुमार, मुरादाबाद से दिनेश विश्नोई, बरेली से धर्मेन्द्र गंगवार, फतेहपुर से मनोज कुमार मिश्रा, बाँदा से अजय मिश्रा, शाहजहाँपुर से विपिन अग्निहोत्री, जालौन से दीपक पाण्डे, हरदोई से गोपाल नारायण, अनुशासन परिषद से सुष्मा सिंह लखनऊ, राहुल गुप्ता कुशीनगर, गाजीपुर से मिक्की खान, दिलीप, नन्द, मुजफ्फरनगर से विश्वदीपक कौशिक, अम्बेडकर नगर से विनोद जी, सहित कई पदाधिकारी और वरिष्ट खिलाड़ियों ने आगामी कार्यक्रम योजना एवं क्रियान्वयन पर चर्चा की।