वार्ड 50 पार्षद के बिगड़े बोल पत्रकार को दी गाली दर्ज हुआ मुकदमा

कानपुर/ जहां एक और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पत्रकारों का विशेष सम्मान करने की बात कही गई है वहीं दूसरी ओर उन्हीं के पार्टी के कुछ छुटभैये नेता पत्रकारों की गरिमा को ठेस पहुंचाने से भी बाज नहीं आते ताजा वाकया


 

 पनकी वार्ड 50 के भाजपा पार्षद सुशील अवस्थी (गुड्डू अवस्थी) के खिलाफ बीते दिवस एक पत्रकार को गाली व अभद्र भाषा कहने की ऑडियो वायरल हुई थी। 

पत्रकार द्वारा संबंधित थाने में की गई तहरीर पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पनकी थाने में नवनियुक्त थानाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह त्वरित कार्रवाई करते हुए पत्रकार को धमकाने के मामले में भाजपा  पार्षद के खिलाफ धारा 504 आईपीसी के तहत एनसीआर दर्ज कर ली है। पनकी थानाध्‍यक्ष ने बताया कि प्रकरण में नियमानुसार उचित कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

ऑडियो के अनुसार और प्राप्‍त जानकारी के अनुसार पनकी के पत्रकार दीपक ऊर्फ डीके ने अपने मोहल्ले में नाला साफ करने के दौरान निकलने वाले सिल्ट के निस्तारण हेतु बात कही थी। पत्रकार दीपक का आरोप है कि पार्षद ने उनसे अभद्र भाषा में बात की। पार्षद ने कहा कि मैं तुम्‍हारा कोई काम नहीं करूंगा, तुमको जो करते बने कर लेना। यह भी आरोप है कि पार्षद ने पत्रकार की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाली कई बातें कहीं एवं पत्रकारिता पेशे को लेकर भी अभद्र कमेन्‍ट किये।

जिसकी शिकायत थानाध्यक्ष से की गई घटनाक्रम के सापेक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष द्वारा धारा 504 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया साथ ही उचित कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया।